Earthquake: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में आया भूकंप, चीनी सीमा तक महसूस किये गये झटके

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में आज (23 फरवरी 2023) रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) चीन की सीमा के पास महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र फैजाबाद (Faizabad) से 265 किमी दूरी पर अक्षांश: 38.01 और देशांतर: 73.33 पर था, ये भूकंप सुबह 06:07 बजे आया। ये हाल ही में तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में आये विनाशकारी भूकंपों के बाद आया है।

ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, इसके बाद 5.0 तीव्रता का आफ्टरशॉक और 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। बता दे कि ये इलाका भूस्खलन, हिमस्खलन और भारी हिमपात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनज़र अतिसंवेदनशील श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों ने पामीर पर्वत (Pamir Mountains) की गहराई में बसे प्राकृतिक बांध के टूटने पर संभावित विनाशकारी नतीज़ों के बारे में चेतावनी जारी कर दी है।

चीनी राज्य मीडिया ने झिंजियांग (Xinjiang) और ताजिकिस्तान सीमा पर 7.3 तीव्रता के भूकंप की जानकारी दी। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।

चश्मदीदों ने स्थानीय समयानुसार 03:42:40 पर सीरिया में भूकंप के झटकों की जानकारी दी। हालांकि मौजूदा हालातों में इस क्राउडसोर्सिंग डिटेक्शन की पुष्टि करने के लिये कोई भूकंपीय डेटा उपलब्ध नहीं है।

इस बीच तुर्की और सीरिया अभी भी एक बड़े भूकंप के बाद तबाही से जूझ रहे हैं, जिसमें 47,000 से ज्यादा लोग मारे गये और सैकड़ों हजारों घर तहस-नहस हो गये। दो हफ्ते बाद दोनों मुल्क फिर से 6.4 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आ गये, इसके बाद 90 आफ्टरशॉक्स आये। 6 फरवरी को आये 7.8 तीव्रता के भूकंप से बेघर हुए निवासी अब तंबुओं में रह रहे हैं और नये झटके का सामना कर रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More