Dr Reddy’s लैबोरेट्रीज ने जर्मन मेडिकल फर्म निंबस हेल्थ का किया अधिग्रहण

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) ने बीते गुरुवार ने जर्मन मेडिकल कैनबिस फर्म निंबस हेल्थ (German medical cannabis firm Nimbus Health) के अधिग्रहण के लिये कारोबारी समझौता (Business Agreement) किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि डॉ रेड्डीज अगले चार सालों में अपफ्रंट पेमेंट (Upfront Payment) और परफॉर्मेंस की बुनियाद पर कमाई के लिये निंबस हेल्थ का अधिग्रहण करेगा।

साल 2018 में बनी निंबस हेल्थ जर्मनी में भांग होने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट करने वाली कंपनियों में से एक है। इस अधिग्रहण से डॉ रेड्डीज को निंबस हेल्थ की कारोबारी ताकत इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी, जिससे कि मरीजों के लिये उपचार के विकल्पों में भांग होने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट और दवा पाने में आसानी होगी।

अधिग्रहण के बाद हेल्थ ब्रांड कंपनी निंबस डॉ रेड्डीज के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के तौर पर काम करेगी। इस मौके पर डॉ रेड्डीज से जुड़े यूरोपियन जेनेरिक्स (European Generics) के प्रमुख पैट्रिक अघानियन ने कहा कि- मेडिकल इस्तेमाल के लिये भांग का इस्तेमाल आज की चिकित्सकीय जरूरतों से जुड़ा हुआ है। इस खासतौर से इस्तेमाल तेज दर्द और सीएनएस में तेजी से इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा मेडिकल भांग (Medical Cannabis) का फायदा उठाने और इसे बतौर दवा पेश करने के लिये कई अध्ययन किये जा रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि ये भविष्य की स्वास्थ्य देखभाल के लिये जरूरी क्षेत्र है।

उन्होनें आगे कहा कि- निंबस हेल्थ ने खुद को तेजी से बढ़ते, प्रतिष्ठित, अग्रणी प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित किया है, जिसमें व्यापार भागीदारों के उत्कृष्ट नेटवर्क और जानकारी तक पहुंच खासतौर से शामिल है। जैसे-जैसे ज़्यादातर यूरोपीय मुल्क मेडिकल ट्रीटमेंट में भांग का खुलकर इस्तेमाल कर रहे है। इससे साफ है कि इसका दूसरे देशों में इस्तेमाल कर मुनाफा कमाया जा सकता है। बस जरूरत है उन तक पहुंच बनाने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More