Diesel-Petrol Price: रूस-यूक्रेन संघर्ष की सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर, जानें पेट्रोल और डीजल के ताजातरीन दाम

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Diesel-Petrol Price: कच्चे तेल की कीमत 130 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर आ चुकी है। अमेरिका रूसी कच्चे आयात पर प्रतिबंध लगा चुका है, इस बीच वैश्विक खरीदार यूक्रेन (Ukraine) में जंग के दौरान अपना शिपमेंट जारी रखे हुए हैं। भारत में तेल कंपनियां दामों को स्थिर रखने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा करने की तैयारी में हैं। तेल कंपनियों की ओर से बढ़ाये गये नये रेट आज यानि 8 मार्च 2022 से लागू हो गये हैं। दिल्ली में सीएनजी के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में ये एक रुपये प्रति किलो महंगी हो गयी। ग्लोबल मार्केट में कीमतों में तेजी के चलते कंपनियों पर रेट बढ़ाने का काफी दबाव है।

बता दे कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से लागू होती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 12 रुपये से 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 130 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रही है, जो कि बीते 13 साल में सबसे ज्यादा दाम है।

सरकार जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा सकती है। 1 मार्च को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गयी, जबकि 5 किलो का सिलेंडर भी महंगा हो गया। हालांकि विधानसभा चुनाव की वजह से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अक्टूबर से नहीं बढ़े हैं और अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में इसमें 100 से 200 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

जाने अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताज़ातरीन दाम

दिल्ली – पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर

मुंबई – पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई – पेट्रोल 101.51 रुपये और डीजल 91.53 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता – पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम – पेट्रोल 95.68 रुपये और डीजल 86.90 रुपये प्रति लीटर

नोएडा – पेट्रोल 95.64 रुपये और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर

जयपुर – पेट्रोल 107.06 रुपये और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ – पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर

पटना – पेट्रोल 106.26 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More