दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत दो और PFI सदस्यों को किया नामजद

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): दिल्ली पुलिस ने आज (5 अक्टूबर 2022) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो सदस्यों को उनकी कथित संदिग्ध गतिविधियों के लिये यूएपीए (UAPA) के तहत नामजद किया। मामले से जुड़ी एफआईआर खजूरी खास थाने (Khajuri Khas Police Station) में दर्ज की गयी। दर्ज गये एफआईआर में संदिग्धों के खिलाफ अधिनियम की धारा 10/13 के साथ आईपीसी (IPC) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) धारायें लगायी गयी है। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त कथित तौर पर सरकार और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में धरे गये है।

हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएफआई सदस्यों के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज ये दूसरा मामला है। इससे पहले कथित रूप से संगठन से जुड़े चार लोगों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यूएपीए अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था।

बता दे कि केंद्र सरकार (Central Government) ने 28 सितंबर को PFI पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शहर के छह जिलों में फैली पीएफआई इकाइयों पर छापेमारी की और कथित रूप से समूह से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में ले लिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More