Delhi Government ने निर्माण और तोड़फोड़ के कामों पर लगी रोक हटायी

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पिछले कुछ दिनों के दौरान हवा की क्वालिटी में आये सुधार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है। इस मामले पर दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि स्कूल अभी बंद हैं, AAP सरकार जल्द ही 24 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों के लिये वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) पर फैसला करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, "हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है।" गोपाल राय ने ये ऐलान एक बैठक के बाद किया जिसमें दिल्ली में उच्च प्रदूषण (High Pollution) के स्तर को रोकने के लिये लगाये गये प्रतिबंधों की समीक्षा (Review Of Sanctions) की गयी।

रविवार (21 नवंबर 2021) रात दिल्ली सरकार ने गैर-जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया। फिलहाल दिल्ली के नागरिकों ने राहत की सांस ली क्योंकि तेज हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी को उच्च प्रदूषण से कुछ राहत दी, जिससे सोमवार (22 नवंबर 2021) को एयर विजिबिलिटी (Air Visibility) में सुधार हुआ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More