Delhi: जानिये कौन-कौन से है Red, Orange और Green Zone

न्यूज़ डेस्क (मदन मोहिनी घोष): दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia), लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Harding Medical College), सफदरजंग तकरीबन सभी अस्पतालों पर मरीज़ो का दबाव बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आने वाले कई सरकारी अस्पतालों ने ओपीड़ी सेवायें बंद कर दी है, जिसके चलते दूसरे रोगियों को भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों के लगातार संक्रमित होने के कारण दिल्ली सरकार ने सभी चिकित्सा निदेशकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि, पर्याप्त मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित कैसे हो रहे है। इसके साथ ही दिल्ली के सारे जिले रेड जोन की श्रेणी में रखे गये है। 2 मई सुबह 8 बजे तक संक्रमण के कुल 3738 मामले सामने आये। 1167 लोगों को इंफेक्शन से निजात मिली साथ ही 61 मौतें दर्ज की गयी। फिलहाल सूबे में 2,632 लोग इंफेक्शन की चपेट में है।

रेड ज़ोन (Red Zone)

साउथ ईस्ट (South East), सेंट्रल (Central), नॉर्थ (North), साउथ (South), नॉर्थ ईस्ट (North East), वेस्ट (West), शहादरा (Shahdara), ईस्ट (East), नई दिल्ली (New Delhi), नॉर्थ वेस्ट (North West), साउथ वेस्ट (South West)

Covid-19: जानिये भारत के Red, Orange और Green Zone के बारे में

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More