Saudi Arabia: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के नये प्रधानमंत्री

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने अपने बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS- Mohammed bin Salman) को देश का प्रधान मंत्री नियुक्त किया। सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने इस शाही फरमान का हवाला देते हुए इसकी पुष्टि की। अब 37 वर्षीय क्राउन प्रिंस गल्फ न्यूज ने मंगलवार को बताया कि 37 वर्षीय क्राउन प्रिंस, जिसे बड़े पैमाने पर एमबीएस के नाम से जाना जाता है, राजा की जगह प्रधानमंत्री बनेंगे, जबकि प्रिंस खालिद बिन सलमान (Prince Khalid bin Salman) रक्षा मंत्री बनेंगे।

कैबिनेट फेरबदल में प्रिंस तुर्की बिन मोहम्मद बिन फहद बिन अब्दुल अजीज को मंत्री और प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की बिन फैसल को खेल मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया। जारी शाही में शिक्षा मंत्री के तौर पर यूसेफ अल बेन्यान (Yousef Al Benyan) की नियुक्ति को भी देखा जा रहा है। जिन मंत्रालयों के प्रमुखों को नहीं बदला गया है उनमें ऊर्जा मंत्री, विदेश मामलों के मंत्री, निवेश मंत्री, आंतरिक मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं।

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने सऊदी क्राउन प्रिंस को देश का प्रधान मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी।

शेख हमदान ने ट्वीट कर लिखा कि- “मैं अपने भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, को मुल्क का प्रधान मंत्री बनने के लिये उन्हें बधाई देता हूं, साथ ही उनकी सफलता की कामना करता हूं। किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद की शानदार अगुवाई में देश की प्रगति की कामना करता हूं।”

इससे पहले अप्रैल 2016 में मोहम्मद बिन सलमान ने विज़न 2030 की शुरुआत की, जिसका मकसद सऊदी अरब को अरब और इस्लामी दुनिया का दिल बनाना है। ये भव्य योजना देश को तेल पर कम निर्भर बनाने का भी प्रयास करती है। सत्ता में आने के बाद से क्राउन प्रिंस ईरान (Iran) के खिलाफ ज्यादा मुखर विदेश नीति चला रहे हैं।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More