Cow Slaughter: पकड़ में आये गौतस्कर गैंग के 6 गुर्गे, भारी तादाद में मांस बरामद

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): योगी सरकार गौकशों (Cow Slaughter) और गौतस्करी के खिलाफ काफी सर्तकता बरत रही है। जिसके देखते हुए प्रदेश भर में पुलिसिया महकमें को खासा निर्देश जारी किये गये है। इसी सख़्ती के मद्देनज़र सहारनपुर जिले (Saharanpur District) की थाना देवबन्द पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए गौतस्कर गैंग () का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी तादाद में मांस भी बरामद किया।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस कार्रवाई को बीते मंगलवार (21 जून 2022) अंजाम दिया। थाना देवबन्द पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैरुन कोटला (Bairun Kotla) चौराहा के पास मौहल्ला अबुलमाली (Mohalla Abulmali) के एक मकान में गौकशी का काम चल रहा है। इसी सूचना की बुनियाद पर पुलिस ने संदिग्ध मकान को घेरते हुए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मकान में घुसते ही गौकशों में अफरातफरी मच गयी। इसी दौरान पुलिस ने इसरार, अकरम, इमरान, अकवर, अरशद और शहजाद को धरदबोचा। मौके पर मची भगदड़ का फायदा उठाते हुए दो अभियुक्त सुफियान और शमशेर फरार हो गये।

पुलिस ने इस दौरान चार चाकू नाजायज, 9 एमएम बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, 6 रस्सी, तीन लोहे वाली छुरियां, दो कुल्हाड़ियां, एक इलैक्ट्रानिक कांटा और कटे हुये मवेशियों के अवशेष बरामद किये। जिला पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act), आर्म्स एक्ट (Arms Act) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस जल्द ही ठोस चार्जशीट की बुनियाद पर अभियुक्तों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवाने के लिये कोर्ट में पेश होगी।

फिलहाल सभी अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। साथ ही मामले में मौके से फरार दोनों अभियुक्तों की धरपकड़ के लिये थाना देवबंद (Police Station Deoband) पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More