COVID-19 Vaccination: बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट मिलेगी वैक्सीन, जानिये और भी अहम बातें

नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): मार्च महीने से कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccination) लगाने की मुहिम का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को टीका मुहैया करवाया जायेगा। जल्द ही इसके पंजीकरण की प्रक्रिया Co-WIN 2.0 पोर्टल पर शुरू कर दी जायेगी। खास बात ये भी है कि, इस चरण में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये ऑन द स्पॉट वैक्सीन की खुराह हासिल की जा सकेगी। ऑफलाइन पंजीकरण और टीका केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है।

टीकाकरण सरकारी केन्द्रों में पहले की तरह टीकाकरण मुफ्त होगी। निजी टीकाकरण केन्द्रों पर भुगतान करके वैक्सीन हासिल की जा सकेगी। कोरोना टीकाकरण 1 मार्च से 10,000 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और लगभग 12,000 निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों और पैरामेडकिल को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो टीकाकरण केंद्रों में इससे जुड़ी स्टैंटर्ड प्रोसिज़र का मैनेजमेंट करेंगे। इस चरण की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए Co-WIN डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म सक्रिय किया जायेगा।

60 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों को सिर्फ अपना मान्यता प्राप्त पहचान पत्र टीकाकरण केन्द्र पर दिखाना होगा। इसके लिए वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और पैन कार्ड के जरिये अपनी पहचान और आयु को दर्शा सकते है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45-60 साल के बीच के लोगों को बीमारी से जुड़े कागजात दिखाने होगें। इस श्रेणी में जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वो सभी ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन हासिल कर सकेगें।

Co-WIN 2.0 और आरोग्य सेतु ऐप से टीके के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एक मोबाइल से ज़्यादा से ज़्यादा चार लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जिसके लिए वन टाइम पासवर्ड जरिये पर्सनल वेरिफिकेशन (Personal verification) किया जायेगा। जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है, उनके पंजीकरण के लिए पंचायत स्तर पर 2.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं, जिनमें उचित इंटरनेट सुविधाएं हैं। यहां से कोई भी शख्स टीका हासिल करने की दरख्वास्त अप्लाई कर सकता है।

अगर कोई किसी कारणवश ऑनलाइन अप्लाई ना कर पाया तो आवश्यक दस्तावेजों के साथ टीकाकरण केंद्र और खुद को पंजीकृत करवा सकता है। लोगों की सहायता के लिए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। जो ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी COVID-19 स्टैंटर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (Corona Vaccination Standard Operating Procedures) का पालन किया जा रहा है या नहीं?

आयुष्मान भारत योजना, राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं और केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत अस्पतालों में टीकाकरण सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण के तहत मुख्य एजेंडा वैक्सीनेशन में रफ्तार लाने के साथ इसमें ज़्यादा से ज़्यादा निजी स्वास्थ्य केंद्रों की भागीदारी को शामिल करना है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More