Corona Vaccination Update: देश में कोरोना वैक्सीन कवरेज का आंकडा हुआ 162 करोड़ के पार

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश ने 162 करोड़ का आंकड़ा पार कर कोविड-19 टीकाकरण (Corona Vaccination) के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। आज (23 जनवरी 2022) को कोविन पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक पात्र लाभार्थियों (Eligible Beneficiaries) को अब तक 1,62,07,04,375 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

इनमें से 92,94,16,411 लोगों को पहली खुराक, 68,35,33,256 लोगों को दूसरी खुराक और 77,54,708 लोगों को एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) के तौर पर देश में लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में टीकाकरण कवरेज (Vaccination Coverage) का आंकड़ा 4.17 करोड़ को पार कर गया है। बता दे कि देश में 16 जनवरी 2021 राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान (Nationwide Covid Vaccination Campaign) की शुरुआत हुई थी।

बता दे कि इस मुहिम की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने से शुरू हुई थी। फिर इसे फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) तक बढ़ा दिया गया, इसके बाद पिछले साल 1 मार्च को 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ऊपर के कॉमरेडिटीज (Comorbidities-कई बीमारियों से एक साथ पीड़ित होने की अवस्था) वाले लोगों तक टीकाकरण कवरेज बढ़ाया गया। बाद में इसे 1 अप्रैल 2021 को 45 वर्ष से ज़्यादा आयु के सभी लोगों और फिर 1 मई 2021 को 18 साल से ज़्यादा आयु वालों के लिये इसे बढ़ाया गया।

15-18 आयु वर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान 3 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था और स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers), फ्रंट लाइन वर्क्स और साठ से ज्यादा उम्र वाले लोगों को एहतियाती खुराक देने के लिये इस साल 10 जनवरी को टीकाकरण शुरू किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More