Corona Update: दर्ज किया गया एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा, सामने आये कोरोना के 90,054 नये मामले

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार (10 जून 2021) को जारी कोरोना अपडेट (Corona Update) के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 6,148 मौतें दर्ज की गयी। जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने से लेकर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मौतों का ये आंकड़ा उस वक़्त सामने आया, जब पूरे देश में दैनिक संक्रमण की दर लगातार नीचे की ओर गिर रही है। इसके तहत एक दिन में 94,052 ताजा मामले दर्ज किये गये। ये लगातार तीसरा दिन है जब देशभर में एक लाख से कम लोगों संक्रमण की चपेट में आये हो। इससे पहले भारत में 21 मई को 4,529 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया था। अब भारत ने 24 घंटों अमेरिका और ब्राजील में हुई मौतें के आंकड़ो का रिकॉर्ड तोड़ा था।

इसी रिकॉर्ड के तहत एक दिन के भीतर यानि कि 12 जनवरी 2021के दिन अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण 4,468 से ज़्यादा मौतें हुई। इसी फेहरिस्त में 6 अप्रैल 2021 को ब्राजील में 4,211 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर मारे गये। बीते 8 जून को देशभर में 86,498 मामले दर्ज किये गये, जो 2 अप्रैल के बाद सबसे कम है उस दौरान देश भर में संक्रमण के 89,129 नये मामले दर्ज किये गये थे।

इन आंकड़ों के साथ ही महामारी शुरू होने से लेकर अब तक देशभर में कुल 2,91,83,121 लोग वायरस इंफेक्शन (Virus Infection) के चपेट में आ चुके है। मौजूदा वक़्त में 11,67,952 एक्टिव केसों के साथ अब कुल 3,59,676 महामारी के कारण हो चुकी है। महामारी के दूसरी बेरहम लहर से हफ़्तों जूझने के बाद 17 मई को पहली बार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के निशान से नीचे दर्ज किया गया। दूसरी लहर के दौरान 7 मई को दैनिक संक्रमण के आंकड़े ने 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था।

ये है Corona Update के राहत भरे आंकड़े

परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,367 लेकर संक्रमण के मात देकर घर लौट चुके है। जिसके बाद अब तक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से ठीक होने वालों की तादाद 2,76,55,493 पर पहुँच चुकी है। देश में अब तक कुल 24,27,26,693 लोगों को टीका लगाया गया है। जिनमें से 33,79,261 लोगों को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वैक्सीन लगायी गयी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच के लिये 9 जून तक 37,21,98,253 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। इनमें से 20,04,690 सैंपल्स की टेस्टिंग बुधवार (9 जून 2021) को की गई।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More