BJP सांसद का विवादस्पद बयान, गुटखा खाओ, थिनर सूंघो, शराब पियो और आयोडेक्स खाओ

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP Janardan Mishra) ने हाल ही में जल संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम में दिये अजीबोगरीब भाषण में जनता से शराब, तंबाकू और दूसरी नशीले चीज़ों का इस्तेमाल करने को कहा। विवादास्पद सांसद ने कहा कि भूमि में भूजल का स्तर तेजी से कम हो रहा है और उन्हें पूरी तरह से सूखने से बचाया जाना चाहिये। जनता को जल संरक्षण के महत्व को समझना चाहिये।

उन्होनें आगे कहा कि, “जमीन सूख रही है, इसे बचाना होगा। या तो गुटखा खाओ, शराब का सेवन करो, थिनर सूंघों करो, सॉल्यूशन (चमड़ा चिपकाने वाला गोंद) या आयोडेक्स खाओ, लेकिन पानी की अहमियत को समझो।” जनार्दन मिश्रा ने ये बयान रीवा के कृष्णराज कपूर ऑडिटोरियम (Krishnaraj Kapoor Auditorium) में दिया। बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सरकार के माफ किये जाने पर भी जल कर का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली बिल समेत अन्य कर माफ कर सकती है, लेकिन वॉटर टैक्स (Water Tax) नहीं। मिश्रा अक्सर विवादास्पद बयान देने के लिये जाने जाते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी (IAS officer) को ज़िन्दा दफनाने की धमकी दी थी।

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा तब भी सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए बंद शौचालय की सफाई की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More