FCI से जुड़े भष्ट्राचार के मामले में CBI ने की 50 ठिकानों पर छापेमारी

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भ्रष्टाचार के आरोपी कुछ चावल-आटा मिलों के मालिकों, एजेंटों और सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर देश भर में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई एफसीआई (FCI- Food Corporation of India) में भ्रष्टाचार के मामले में मिले खास इनपुट पर काम कर रही है।

सीबीआई ने बीते मंगलवार (10 जनवरी 2023) को उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया, जब वो पंजाब के रविंदर सिंह खेड़ा (Ravinder Singh Kheda) से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने वाले थे। मामले पर सीबीआई ने कहा कि दो दिन पहले इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, निजी संस्थाओं, एजेंटों और मिल मालिकों समेत 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी।

फिलहाल खबरे लिखे जाने के दौरान दिल्ली, पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में छापेमारी जारी है। दिल्ली में दो ठिकानों पर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं जबकि पंजाब में लुधियाना, पटियाला और अमृतसर (Patiala and Amritsar) में छापेमारी चल रही है साथ ही हरियाणा में हिसार और अंबाला (Hisar and Ambala) में छापेमारी जारी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More