Breaking News: 133 लोगों को ले जा रहा चीनी यात्री जेट गुआंग्शी प्रांत में क्रैश

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Breaking News: 133 लोगों को लेकर जा रहा एक चीनी यात्री विमान (Chinese Passenger Plane) दक्षिणी चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीनी आधिकारिक मीडिया के मुताबिक चीनी ईस्टर्न एयरलाइंस (Eastern Airlines) का बोइंग 737 कुनमिंग से ग्वांगझू (Kunming to Guangzhou) के घरेलू हाई मार्ग पर उड़ान के दौरान गुआंग्शी प्रांत (Guangxi Province) की पहाड़ी पर क्रैश हो गया। फिलहाल बचाव दल क्रैश साइट की ओर जा रहे हैं, जहां आग लगी हुई है। फिलहाल घायलों में मरने वालों की तादाद का खुलासा नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कथित वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं, लेकिन चीनी मीडिया ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की है। फ्लाइट रिप्ले के मुताबित ऐसा दिखा कि चीनी यात्री बोइंग विमान दो मिनट से भी कम वक़्त में 30,000 फीट नीचे गिर गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More