BJP ने Rajasthan विधानसभा चुनाव के लिये किया 2 पैनलों का गठन, दोनों पैनलों में साइड लाइन की गयी वसुंधरा राजे

न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): भाजपा (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) के लिये दो प्रमुख चुनाव समितियों के गठन का ऐलान किया, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इनमें से किसी भी पैनल का हिस्सा नहीं हैं। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने किया।

21 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति के अगुवाई पूर्व सांसद नारायण पंचारिया (Narayan Panchariya) करेगें, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) प्रदेश संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति का नेतृत्व करेंगे। ये घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने की। माना जा रहा है कि भाजपा आला नेतृत्व वसुंधरा राजे से खासा खफ़ा है। इसलिये आने वाले दिनों में उन्हें अहम जिम्मेदारियां देने से परहेज किया जा सकता है।

जानकारों की मानें तो हाल ही में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा किया था, जिनकी वज़ह से सचिन पायलट (Sachin Pilot) बगावत प्रकरण के दौरान उनकी सरकार गिरते गिरते बची थी। इसी बात के मद्देनज़र भाजपा की शीर्ष नेतृत्व उनसे लगातार दूरी बनाये हुए है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More