Bihar Election 2020: AAP ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र आपदा को अवसर में बदलने वाला

न्यूज़ डेस्क (समरजीत अधिकारी): भाजपा के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने करारा हमला करते हुए इसे आपदा को अवसर में बदलने वाला बताया है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने दो मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया। पहली मीडिया रिपोर्ट एनडीटीवी की है जिसमें बताया गया है कि भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 77.06 लाख पहुँच चुकी है। जिसमें 55,839 नये ताजा मामले सामने आये है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने द हिन्दू (The hindu) अखबार का हवाला दिया। जिसमें बताया कि, निर्मला सीतारमण ने बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाने का चुनावी वादा किया है।

आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से भाजपा के संकल्प पत्र पर जोरदार वार किया है। उसे देखते हुए लगता है आने वाले दिनों में बिहार की विपक्षी पार्टियां जदयू-भाजपा गठबंधन (JDU-BJP alliance) पर और भी हमलावर होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More