The Kashmir Files: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान, गुस्सा, नफरत और हिंसा फैलाती है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने आज (19 मार्च 2022) कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) नफरत को उकसाती है। फिल्म कहानी में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे कि लोगों को गुस्सा भड़क सकता है, साथ ही ये हिंसा को भी बढ़ाती है।

इसी मुद्दे पर उन्होनें ट्विटकर लिखा कि- कुछ फिल्में बदलाव की प्रेरणा देती हैं। कश्मीर फाइलें नफरत को उकसाती हैं। सच्चाई इंसाफ, पुनर्वास, मेल-मिलाप और शांति की ओर ले जा सकती है। दुष्प्रचार (Propaganda) तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है, गुस्से को भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिये इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है। राजनेता घाव भरते हैं। प्रचारक फूट डालो और राज करो के लिये डर और पूर्वाग्रह का फायदा उठाते हैं।

बता दे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गयी और इसे लेकर भाजपा (BJP) और विपक्षी दलों के परस्पर विरोधी राय सामने आयी हैं। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार (Massacre of Kashmiri Pandits) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने किया है, जिन्हें ‘ताशकंद फाइल्स’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ जैसी फिल्मों के लिये जाना जाता है। फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड (Gujarat and Uttarakhand) समेत कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More