Bharat Jodo Yatra: आज होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन, श्री नगर कांग्रेस मुख्यालय में तेज हुई तैयारियां

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” (Bharat Jodo Yatra) जो कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का सफर करने के बाद बीते रविवार (29 जनवरी 2023) को खत्म हुई। इसी क्रम में आज कांग्रेस (Congress) ने इसका श्रीनगर के लाल चौक (Srinagar’s Lal Chowk) में अपना समापन समारोह आयोजित किया। जैसे ही यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुंची राहुल गांधी जो कि कन्याकुमारी से कश्मीर पदयात्रा की अगुवाई कर रहे थे, ने श्रीनगर में मशहूर लाल चौक क्लॉक टॉवर के ऊपर भारतीय ध्वज फहराया।

भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अहम बिंदु

  • भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत: 7 सितंबर को कन्याकुमारी तमिलनाडु (Kanyakumari Tamil Nadu) से शुरू होकर भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 4,080 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है, जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर (Punjab and Jammu-Kashmir) शामिल हैं।

  • पूरे मार्च के दौरान राहुल गांधी ने 275 से ज्यादा प्लान्ड वॉकिंग एनकाउंटर, 12 जनसभायें, 100 से ज्यादा कॉर्नर मीटिंग, 13 प्रेस ब्रीफिंग और 100 से ज्यादा बार बैठकर लोगों से की बातचीत की।

  • भारत जोड़ो यात्रा का आज (30 जनवरी 2023) जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के श्रीनगर मुख्यालय में समारोह में आधिकारिक रूप से समापन होगा। इसके बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली रैली में कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है।

  • यात्रा के समापन में हिस्सा लेने के लिये कांग्रेस ने 21 अहम गैर-एनडीए दलों को न्यौता दिया है। कांग्रेस के एक शीर्ष रणनीतिकार के मुताबिक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) और भारत राष्ट्रीय समिति (पूर्व में टीआरएस) समेत सभी समान विचारधारा वाले दलों को मार्च में आमंत्रित किया गया है। फिलहाल अभी तक AIADMK, YSRCP, BJD, AIMIM और AIUDF समेत पांच राजनीतिक दलों को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है।

  • यात्रा जब राजस्थान के करीब पहुंची तो कोविड का भूत कांग्रेस पार्टी भारी पड़ गया। राहुल गांधी और अशोक गहलोत (Rahul Gandhi and Ashok Gehlot) को लिखे खत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने उनसे आग्रह किया कि अगर कोविड प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा सकता है तो मार्च को वापस लेने के बारे में सोचें। राहुल गांधी ने ये दावा करते हुए जवाब दिया कि भाजपा चिंतित हो रही है और उनके मार्च को रोकने के लिये कोविड प्रतिबंधों की आड़ ले रही है।

  • सर्दियों के दौरान गांधी की सफेद टी-शर्ट और बिना स्वेटर ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। एक कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन बेसहारा लड़कियों को “फटे कपड़ों में कांपते” देखने के बाद उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मार्च तक सिर्फ टी-शर्ट पहनने का फैसला किया। तभी उन्होंने फैसला किया कि जब तक वो कंपकपायेगी तब तक वो स्वेटर नहीं पहनेंगे।

  • राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में खासा हलचल मचा दी जब उन्होंने दावा किया कि भाजपा मात्र “पूजा करने वाला” संगठन है जबकि कांग्रेस “तपस्या” का पालन करती है। उन्होंने कहा कि भारत में पुजारी (पुजारी) नहीं बल्कि साधु (तपस्वी) बहुसंख्यक हैं। कांग्रेस ने “फूट डालो और राज करो” का डीएनए भाजपा में होने की बात कही।  

  • कांग्रेस के पैदल मार्च में हिस्सा लेने के दौरान नांदेड़ (Nanded) में एक ट्रक की चपेट में आने से तमिलनाडु के 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

  • यात्रा के पंजाब चरण के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Congress MP Santokh Singh Chowdhary) को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस सेवादल के एक पदाधिकारी का गिरने के बाद निधन हो गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More