कोरोना हालातों के कारण यूएई में करवाया जा सकता है T-20 world cup: BCCI सचिव जय शाह

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आज (26 जून 2021) कहा कि COVID-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप (T-20 world cup) को भारत में ना करवाकर यूएई में संपन्न करवाया जा सकता है। उन्होंने एएनआई से कहा कि “हमारे देश में कोविड​​​​-19 के हालातों के कारण हम टूर्नामेंट को यूएई में ले जा सकते है। हम हालातों पर बारीकी से नज़रें बनाये हुए है। खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, हम जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां संस्करण भी यूएई (UAE) में संपन्न होगा। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जायेगा। ये टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगा। फ्रेंचाइजी को इस बात पर पसीना बहाते हुए दिखाई देगें कि क्या उन्हें विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध कराए जाएंगे?

कुछ फ्रैंचाइजी (Franchisee) कोविड-19 प्रोटोकॉल पर कड़ी नजर रखे हुए लॉजिस्टिक्स को आखिरी रूप देने के लिए 6 जुलाई के बाद अपने अधिकारियों को यूएई में रखने की योजना बना रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए फ्रेंचाइजी में से एक अधिकारी ने कहा कि यूएई जाना अहम है क्योंकि 2020 संस्करण के मुकाबले हालात थोड़े अलग है और बल्क बुकिंग एक समस्या हो सकती है, ये देखते हुए कि सीमायें सफर के लिए खुली रहेंगी।

बात करते हुए अधिकारी ने आगे कहा कि बीसीसीआई और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हम 6 जुलाई के बाद यूएई जाने की सोच रहे हैं ताकि हम लॉजिस्टिक सौदों (logistic deals) को सील कर सकें। पिछले साल के विपरीत इस साल थोक बुकिंग इतनी आसान नहीं होगी। आपके पास देश में यात्रा करने वाले लोग होंगे और इससे बायो-बबल्स के आसपास का काम और भी अहम हो जाता है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि सीडब्ल्यूआई, बीसीसीआई और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) आईपीएल के दूसरे चरण को एडजेट्स करने के लिए सीपीएल कार्यक्रम में बदलाव के लिए बातचीत की जा रही हैं। सीपीएल जो से 28 अगस्त को शुरू होने वाला था अब 26 अगस्त से 15 सितंबर के बीच सेंट किट्स एंड नेविस में खेला जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More