Barabanki District: इमारत ढहने से दो की मौत, कई लोग जख़्मी, राहत और बचाव कार्य जारी

न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): यूपी पुलिस (UP Police) ने बताया कि आज (4 सितम्बर 2023) तड़के तीन मंजिला इमारत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और 12 को बचा लिया गया, जबकि चार लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। बाराबंकी (Barabanki District) के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी बाराबंकीने कहा कि- “सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की जानकारी मिली…हमने 12 लोगों को बचाया है…हमें जानकारी मिली है कि तीन-चार लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है… मौके पर दो की मौत हो गयी”

घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक उनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायलों को बेहतर देखभाल के लिये लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) रेफर किया गया।

घटना में रोशनी (22 वर्षीय) और हकीमुद्दीन (28 वर्षीय) की मौत हो गयी। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि, इमारत के मालिक की शिनाख्त हाशिम के तौर पर की गयी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने घटना में लोगों की मौत पर दुख ज़ाहिर किया और अधिकारियों को घायलों के लिये हर मुमकिन इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More