Bank holidays June 2022: जून महीने में बैंक जाने से पहले पढ़े ये खब़र और बचे परेशानी से

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Bank holidays June 2022: आरबीआई के मुताबिक जून के महीने में कम छुट्टियां होंगी। हालाँकि विभिन्न राज्यों में बैंक शाखायें बंद होने के दिनों की तादाद वहाँ मनाये जाने वाले कुछ स्थानीय उत्सवों (Local Festivals) के कारण अलग-अलग होगी। इन स्थानीय त्यौहारों या क्षेत्रीय छुट्टियों को कारण विभिन्न राज्यों में कई बैंक शाखायें बंद रहेंगी। जून के महीने में अपनी बैंक शाखा (Bank branch) में जाने से पहले आपको उन अहम दिनों की सूची को नोट कर लेना चाहिये, जिनके दौरान बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ दिनों का जिक्र किया है, जब जून 2022 के महीने में बैंकिंग ऑप्रेशंस बंद रहेगें, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियाँ काम करती रहेंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलीडे कैलेंडर लिस्ट के मुताबिक बैंक दो दिनों के लिये बंद रहेंगे, जबकि बाकी के दिन वीकेंड के हैं। हालाँकि आपको ध्यान देना चाहिये कि सभी राज्यों या क्षेत्रों में सभी उत्सवों के लिये बैंक बंद नहीं होंगे। मिसाल के लिये भुवनेश्वर में भुवनेश्वर (Bhubaneswar) की बैंक शाखायें बंद की जा सकती हैं लेकिन अन्य राज्यों में इसे स्थानीय त्यौहारों के लिये बंद नहीं किया जायेगा।

जून के महीने में इस दिन बंद रहेगें बैंक

महाराणा प्रताप जयंती: 2 जून

गुरू हरगोबिंद जी का जन्मदिन/राजा संक्रांति: 15 जून

रविवार: 5 जून

दूसरा शनिवार: 11 जून

रविवार: 12 जून

रविवार: 19 जून

चौथा शनिवार: 25 जून

रविवार: 26 जून

ऊपर बतायी गयी छुट्टियां राज्य द्वारा घोषित छुट्टियों के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में मनायी जाएंगी, हालांकि राजपत्रित छुट्टियों (Gazetted Holidays) के लिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप इन छुट्टियों का ट्रैक रखते हैं तो आप बेहतर तरीके से बैंक लेनदेन (Bank Transaction) गतिविधियों की योजना बनाने में सक्षम होंगे। लंबे वीकेंड के लिये आप अपनी छुट्टियों को भी अच्छे से प्लान कर सकते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More