Padma Bhushan: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को मिला पद्म भूषण सम्मान

नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): Padma Bhushan Award: ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मन पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इस साल की शुरुआत में बैडमिंटन खिलाड़ी दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक मैच में चीन की ही बिंग जिओ को हराया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद्म पुरस्कार प्रदान किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी। गौरतलब है कि पद्म पुरस्कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (Republic Day Eve) पर हर साल घोषित किये जाते है। इसके तहत तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाते है। इस क्रम में पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिये), पद्म भूषण (उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (प्रतिष्ठित सेवा) को शामिल किया जाता है।

119 पद्म पुरस्कार इस साल राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जायेगें। इस लिस्ट में 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कारों को शामिल किया गया हैं। पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलायें, 16 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता (Transgender Award Winner) शामिल हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More