Auto Expo 2023: शुरू हुआ ऑटो एक्सपो, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्टार्ट अप्स पर दिखा जोर

ऑटोमोबाइल डेस्क (राम अजोर): आज (11 जनवरी 2023) से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) शुरू हो रहा है। ये ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन है और ये नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहा है। ऑटो एक्सपो 2023 भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव शो है, ऑटो मैन्युफैक्चर्रर अपने ग्लोबल प्रोडक्ट का शो-केस करने और भारतीय बाजार के लिये अपने आगामी वाहनों और तकनीकों का अनावरण करने के लिये इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हैं।

आज सुबह 8:30 ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई। इस दौरान मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर और मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस को भी पेश किया। मारुति सुजुकी के कार्यक्रम के बाद हुंडई, टाटा मोटर्स, बीवाईडी, एमजी, किआ, टोयोटा, लेक्सस (Lexus) और अन्य ऑटो मैन्युफैक्चर्रर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान इओनीक 5 ईवी, सील ईवी, एमजी एयर ईवी, टाटा कर्व कॉन्सेप्ट, न्यू टोयोटा और लैंड क्रूजर (New Toyota and Land Cruiser) जैसे मैन्युफैक्चर्रर ने अपने ग्लोबल प्रोडक्ट्स को लोगों के सामने रखा।

इस दौरान सिर्फ चार पहिया वाहन ही नहीं, कई दोपहिया वाहनों को भी ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया। इस फेहरिस्त में शामिल है टोर्क मोटर्स, बेनेली कीवे, मोटोवोल्ट, अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव और ग्रीव्स कॉटन (Ultraviolet Automotive and Greaves Cotton)। ये सभी ब्रांड देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस साल का ऑटो एक्सपो ईवी के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा।

हालांकि बीएमडब्ल्यू, स्कोडा, वोक्सवैगन, पोर्शे, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज (ऑडी और मर्सिडीज-बेंज) जैसे दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चर्रर इस इवेंट में नदारद दिखे।

हालांकि ऑटो एक्सपो 2023 आधिकारिक तौर पर आज से शुरू हो रहा है, आम जनता को इस प्रदर्शनी के पहले दो दिनों में इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी क्योंकि ये दो मीडिया के लिये रिजर्व हैं। हालाँकि अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 में जाना चाहते हैं तो आप 13 जनवरी से 18 जनवरी तक BookMyShow से एन्ट्री टिकट खरीद कर ऐसा कर सकते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More