Ambedkar Nagar Crime: जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद, कारोबारी से मांगी 5 लाख की फिरौती

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): अम्बेडकर नगर जिला (Ambedkar Nagar District) में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में आज हंसवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले हीरापुर बाज़ार के व्यापारी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने फोन कर धमकी दी और उनसे पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी। इसके बाद बदमाश दिनदहाड़े बेखौफ होकर रंगदारी वसूलने व्यापारी की दुकान पर पहुंच गये। जिसके बाद कारोबारियों ने परेशान होकर पुलिस में लिखित तहरीर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने का अभियोग दर्ज (File an indictment) कर लिया। जिसमें से एक शख्स अज्ञात बताया जा रहा है।

पीड़ित का नाम मुंडेरा रसूलपुर निवासी सुनील कुमार बताया जा रहा है। बीते 11 अप्रैल को उनके मोबाइल पर फोन आया कि कारोबार और जान की सलामती के लिए पांच लाख रूपये की रंगदारी का जुगाड़ करो। जिस पर कारोबारी ने इतने पैसे देने में अपनी परेशानी ज़ाहिर की तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसे सुनकर सुनील कुमार बेहद घबरा गए और पैसे देने की बात कबूल ली।

कुछ ही वक़्त बाद इलाके का ही एक व्यक्ति (दिनेश उर्फ भोला यादव) सुनील कुमार की दुकान पर पहुँचा और मोबाइल पर कारोबारी की बात फिरौता मांगने वाले बदमाशों से करवाने लगा। कॉल खत्म होते ही सुनील ने दिनेश को पकड़ने की कोशिश की इतने में ही दिनेश भाग खड़ा हुआ। दहशत के चलते सुनील ने पुलिस में लिखित शिकायत का आवेदन दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की बैरिकेडिंग कर बदमाशों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी, लेकिन फिलहाल कोई पकड़ में नहीं आया। एसएचओ हंसवर प्रदीप सिंह ने दावा किया कि तहरीर के आधार पर फिरौती (Ransom) का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्त के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले की गुत्थियां सुलझा ली जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More