लाइफस्टाइल डेस्क (ज्योति): 9 February Chocolate Day Special – फरवरी के दस्तक देते ही मार्केट में हर जगह गुलाब, टैडी बीयर और गिफ्ट्स की बहार आ जाती है जो कि हमें अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की याद दिलाती रहती हैं। इन गिफ्ट्स के अलावा एक छोटा गिफ्ट और भी है, और वो है चॉकलेट। चॉकलेट को यूनिवर्सल सिम्बल ऑफ लव भी कहा जाता है। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
वैसे तो दुनिया भर में चॉकलेट के नाम पर साल भर में तीन सेलिब्रेशंस होते हैं। पहला 7 जुलाई को सेलिब्रेट किये जाने वाला वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day), दूसरा है 13 सितंबर को सेलिब्रेट किए जाने वाला इंटरनेश्नल चॉकलेट डे (International Chocolate Day), और इन दोनों से पहले आता है 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day)।
आज चॉकलेट डे के मौके पर हम आपको इस स्वीट डिश से जुड़े कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे है, जो शायद ही आपको पता हो।
1) चॉकलेट चिप कुकी के अविष्कारक ने अपना आइडिया Nestle toll house को बेच दिया लेकिन उसके बदले में पूरी जिंदगी फ्री चॉकलेट खाई। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
2) चॉकलेट बनाने की मशीन सबसे पहले 1780 में स्पेन के बार्सिलोना में बनाई गई थी। जो कि 1650 में इंग्लैंड पहुँची और जिसके बाद अंग्रेजी चॉकलेट कंम्पनी ने 1842 मे सबसे पहला चॉकलेट बार खोला।
3) दुनिया के लगभग 40 फीसदी बादामों (almonds) का इस्तेमाल चॉकलेट प्रोडक्ट्स के लिए होता है। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
4) अमेरिका की सबसे बड़ी और पुरानी चॉकलेट कंम्पनी Hershey’s है। जो कि सालाना 40 करोड़ किलो चॉकलेट का उत्पादन करती है।
5) चॉकलेट कोको के बीजों से बनता है। कोको के बीजों में करीबन 300 तरह के फ्लेवर और लगभग 400 तरीके की आरोमा होती है। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
6) एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में चॉकलेट का बाजार लगभग 4244 करोड़ था। जो कि 2016 में करीबन 5014 करोड़ का हो गया।
7) बेल्जियम को चॉकलेट के मामले में धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां चॉकलेट की 2 हजार से भी ज़्यादा दुकानें मौजूद हैं। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
8) Chocolate की एक चिप खाने के बाद इंसान में लगभग 150 मीटर तक चलने की कैलोरी आ जाती है।
9) ज्यादा चॉकलेट खाना आपके लिए परेशानी का बड़ा सबब भी बन सकता है। इससे मर्दानगी पर खतरा भी है। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें
10) चॉकलेट से बनी सबसे बड़ी घड़ी जर्मनी में मौजूद है।
11) जहां कुछ लोग शादियों में मिठाइयों का इस्तेमाल करते है। वहीं माया सभ्यता के लोग शादी की रस्मों में चॉकलेट का इस्तेमाल करते थे। जब उनका कोई राजा मर जाता तो वो उसकी कब्र में चॉकलेट के जारो को रख देते थे।
12) कहा जाता है कि चॉकलेट हिटलर को काफी पसंद थी। वो एक दिन में कम से कम एक किलो चॉकलेट खा जाता था।
13) दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन वैज्ञानिकों ने तो एक ऐसा चॉकलेट कवर बनाया, जिसे एक Steel bomb पर लपेटा जा सके। अगर चॉकलेट के कवर से एक टुकड़ा कटता तो सात सेकेंड बाद धमाका हो जाता था।
ये थे कुछ ऐसे अनोखे फैक्ट्स, जिनको जानने के बाद आप शायद हैरान हो लेकिन आप ये फैक्ट्स अपने पार्टनर के साथ शेयर कर अपना इंप्रेशन जमा सकते है। और पढ़ें – Diet queen अंजलि तारक मेहता यानी Sunayana Fozdar अपने प्राइवेट Yacht पर Wine के साथ पोज़ देते हुई आई नज़र, देखें तसवीरें