8 February Propose Day: जानिए प्रोपोज करने के ऐसे फॉर्म्यूले कि आपका प्यार आपको कर न पाएं इनकार

लबों में लफ्ज़ भरकर हाल-ए-दिल बयां करना जरूरी है,
क्योंकि जनाब बिना इज़हार मोहब्बत अधूरी है।

लाइफस्टाइल डेस्क (मिताली): फरवरी (February) का महीना लगते ही इश्क का ज़श्न शुरू हो जाता है। वैसे तो वेलेंटाइन वीक (Valentine week) के सभी दिन बेहद खास होते है, लेकिन इन में से सबसे अहम दिन प्रपोज डे (Propose Day) यानि इज़हार-ए-इश्क का होता है। और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

यूं तो इश्क करना और उसका मुकम्मल होना मुकद्दर की बात है, लेकिन मोहब्बत का इजहार करना किसी इम्तिहान से कम नही होता है। इस दिन हर आशिक अपनी माश़ूका से अपने दिली जज़्बात अलग-अलग तरीकों से बयां करते है, लेकिन कई आशिक इज़हार करने से डरते भी है कि, कहीं इश्क में इनकार न हो जाए।

लेकिन ये बात भी सच है कि, जो आशिक बिना डरे अपनी मोहब्बत का इज़हार करते है, उन्हें कामयाबी जरूर हासिल होती है। आज प्रपोज डे के दिन पर जाने कुछ दिलचस्प इज़हारे इश्क की बातें ।

प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को सेलेब्रेट(Celebrate) किया जाता है और सभी प्यार करने वाले इस दिन का बहुत ही बेसब्री से इन्तजार करते है। आज के दिन दो अंजान लोग अपने रिश्ते को एक मुकाम पर पहुँचाते है, अपनी दिली तमन्ना जाहिर करते है। इस बात से भी मुकरा नहीं जा सकता कि आज ही के दिन बेशुमार आशिकों के दिल भी टूट जाते है। और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

हालाँकि ये सुकून की बात है कि इस दिन दिल टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी है, और साथ ही माहौल भी काफी रोमांटिक हो जाता है।

प्रपोज डे (Propose day) की खासियत

ऐसा कहीं लिखा नहीं है कि अपने दिली ज़ज्बातों को आज ही यानि प्रपोज डे के दिन ही जाहिर करे बल्कि प्यार का ऐलान तो किसी भी दिन किया जा सकता है, क्योंकि प्यार एक खुबसूरत रूहानी एहसास होने के साथ साथ एक भरोसा भी होता है।

लेकिन अगर कोई आज के दिन इज़हार-ए-इश्क करता है तो उस इंसान की ना सुनने की गुंजाइश कम ही होती हैं। इसलिए शर्म और मन की झिझक को खत्म कीजिए और बेझिझक दिल की बेकरारी को अपने चाहने वाले के सामने रख दीजिए। और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

वो प्यार ही क्या जिसमें इज़हार–ए–मोहब्बत ना हुई,
वो क्या जाने दिल का आलम, जिनकी नजरें कभी सनम से दो चार ना हुई ।

वैसे तो दिल के जज्बात बयां करना कोई रॉकेट साइंस नही है, लेकिन कभी-कभी कुछ बातें बोलने से पहले मन में काफी घबराहट होती है, खासकर वो बातें जो दिल से जुड़ी होती है। लेकिन जब मोहब्बत हो ही गई तो प्यार का इजहार करने मे डर कैसा? और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

हांलाकि आज के वक़्त मे इज़हार-ऐ-मोहब्बत का तरीका काफी बदल गया है कोई ग्रीटिंग कार्ड (Greeting card) और फूलों के जरिये अपने इश्क को ज़ाहिर करता है तो कोई एसएमएस (SMS) की मदद लेता है। आइए हम आपको कुछ ऐसे फोर्मुले बताते है जिसके बाद आपका दिल-ऐ-अजीज आपको ना नही कर पायेगा।

इस प्रपोज डे पर आजमाएं यह तरीके ;

फार्मूला – 01
अगर आप आज के वक्त का नया तरीका अपनाकर, अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो लीजिये फायर क्रैकर्स  की मदद। अपने दिल की बात आतिशीबजी की रोशनी से करिये और देखिये कितना आसन हो जायेगा इज़हार-ए-मोहब्बत करना। और आगे आप समझदार है, बस नज़रें मिलाकर बोल दीजिए अपने से दिल की बात।

फार्मूला – 02
किसी रॉमेंटिक जगह पर जाये और अपनी पसंद की लड़की या लड़के के कुछ करीबी दोस्तों को भी बुलाए ताकि आप जिसे प्रपोज करें। उसे अजीब ना लगे और एक खूबसूरत से तोहफे को देते हुए लवर को प्रपोज कर दें, ना नहीं मिलेगा सुनने को। और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

फार्मूला – 03
आपने ये तो सुना ही होगा “ओल्ड इज गोल्ड” तो आप अपने प्यार का इज़हार कागज पर लिखकर भी कर सकते है और यकीन मानिये तरीका भले ही पुराना है, लेकिन नतीज़े काफी बेहतरीन आने के आसार होते है।

प्रपोज करते समय, बरतें ये सावधानियाँ

हांलाकि व्यंगात्मक रूप में एक बात कही जाती है कि, लड़कियों को मंदिर में प्रपोज करना चहिये क्योंकि वो चप्पल पहनकर मंदिर में नहीं जाती लेकिन आप ऐसी बातों को नजरअंदाज करें। आप बस इस बात का ध्यान रखे कि, जब आप  अपनी गर्लफ्रेड को प्रपोज करे तो कुछ भी ऐसा न करे, जिससे उसे अजीब या अन्कम्फर्टेबल (Uncomfortable ) लगे नहीं तो कुछ भी गड़बड़ हुई तो आपके सपने चकनाचूर हो सकते है। लेकिन हौंसला बनाये रखिये और जिससे प्यार है उससे बिना डरे इजहार करें।

बाकि हमारी पूरी TNN team की तरफ से हैप्पी प्रपोज डे ओर Article मे दिए गए टिप्स को आजमाकर देखिये और जीत लीजिए अपने प्यार का दिल। अगर आपको हमारे फोर्मुले पसंद आये तो हमे नीचे कमेंट करके जरुर बताये। और पढ़ें – किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाली इंटरनेशनल सिंगर रिहाना को समर्पित करते हुए Diljit Dosanjh ने रिलीज़ किया Music Video

जिसके दिल में हाँ और लबों पर ना ,वो सनम भी दीवाने होते है
इज़हार करके देखो दिली तमन्ना ,आपकी राह मे पलकें बिछा देते है ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More