Happy Chocolate Day 2020: इश्क के अहसास के साथ, ज़ायके का दिन

नई दिल्ली: Valentine Week में आज Chocolate Day है। ये इश्क के नमक में मिठास का ज़ायका घोलता है। आज के दिन इज़हार-ए-मोहब्बत चॉकलेट के नज़राने के साथ की जाती है। आशिकों (lovers) को ही नहीं बल्कि सभी को भाती है। इसकी खुशबू और मिठास (Sweetness) किसी रूहानी एहसास (Transcendental Feeling) से कम नहीं होती। जब इसकी मिठास आपकी जुबां से होते हुए दिल में उतरेगी तो, आप दोनों लज़्जत-ए-इश़्क महसूस करेगें।

तो आख़िर करे क्या, इस दिन

आप दोनों मिलकर किचन (Kitchen) में कोई Special Chocolate Dish बना सकते है। ध्यान रखे बनाने में दोनों की ही बराबर हिस्सेदारी होनी चाहिए। किसी अच्छे से Spa में जाकर आप दोनों Chocolate massage करवाने का लुत्फ़ उठा सकते है। अगर आप रिश्तों में Spark लाना चाहते है तो खुद ही उन्हें Chocolate massage दे। दिन ढ़लने के बाद एक अच्छा सा Candle light Dinner Plan करे, और अच्छी सी Chocolate Cuisine order करे। खैर Chocolate Gift देने की रवायत तो इस दिन लाज़िमी है ही।     

Chocolate day पर Outing के लिए

खान मार्केट में Choka la यहाँ पर आप Hot Dark Chocolate के साथ Hazelnut और Coffee Hot Chocolate का मज़ा ले सकते है। हौज़ खास़ से गुजरते हुए Elma’s में hundreds Variety of Hot Chocolate आपका और आपके प्यार का इंतज़ार कर रही है। यहाँ कुछ पल आप सुकून के बिता सकते है। अगर आपको Chocolate और Musical Surrounding का आनंद चाहिए तो, सीधे चले आइये Music & Mountain Café. आप यहाँ Chocolate day Celebrate करने के साथ Shopping का लुत्फ उठा सकते है। इसके अलावा Barista, Café Coffee Day और Starbucks के Option तो Evergreen है ही।

इश़्क पर ना पड़े उम्र का असर

अब उन Couples का क्या, जो 60 की दहलीज़ छूने जा रहे हो और Diabetics हो। भले ही आप के बाल सफेद हो गये है, लेकिन हसरतें जवां रहनी चाहिए। आप अपने प्यार का इज़हार फीकी चॉकलेट देकर कर सकते है, जिसमें Sugar Level कम हो। घर में Grand Children’s के साथ Picnic organize कर सकते है। बच्चों की हंसी और खिलखिलाहट में दोनों खुद को महसूस करे कि, आज हमारी मोहब्बत इन बच्चों की शक्ल में खिलखिला रही है। और इस दौरान खुद को वक़्त देते हुए पुरानों किस्सों को याद करे ताकि उनकी गुदगुदाहट से चेहरे पर रौनक आ जाये। चेहरे पर पड़ी झुर्रियां आपकी मोहब्बत की दास्तानें कहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More