Zomato case update: डिलीवरी ब्वॉय ने भी सामने रखी अपनी बात, कहा पहले मुझ पर हुआ था हमला

न्यूज़ डेस्क (दीक्षा गुप्ता): बेंगलुरु के ज़ोमेटो (Zomato) केस, जिसमें डिलीवरी बॉय द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया, में अब एक नया मौड़ सामने आया हैं। इस मामले में आरोपी ज़ोमेटो बॉय ने आगे आकर अपनी बात सामने रखी है। जिसके बाद मामला पूरी तरह से पलटता हुआ नज़र आ रहा है।

मामले में पुलिस की एंट्री होने के बाद अब डिलीवरी बॉय कामराज ने भी आगे आ कर अपनी पूरी आप बीती दास्तां बताई है। उसने कहा कि महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था, और खुद को बचाने के दौरान ही उसके हाथ से महिला के चोट लग गई थी। कामराज ने बताया कि हितेशा ने बिना सोचे समझे मुझ चीखना शुरू कर दिया और गालियां भी दी, साथ ही अपनी चप्पल से भी हमला किया।

मुझे चप्पल से मारा: डिलीवरी बॉय

वहीं आगे बताते हुए कामराज ने कहा कि ‘‘डिलीवरी में थोड़ी देर होने की वज़ह से महिला ने खाना लेकर, पैसे देने से इन्कार कर दिया। लेकिन दोबारा पैसे मांगने पर महिला ने मुझे नौकर कहा। बाद में ज़ोमेटो चैट सपोर्ट से ऑर्डर कैंसिल होने के बाद मैंने पार्सल मांगा लेकिन उसने वापिस देने से भी इंकार कर दिया, और लड़ने लगी।’’

आगे डिलीवरी बॉय ने कहा कि ‘‘मामला बढ़ने से मैने जाने का फैसला किया और लिफ्ट की ओर बढा लेकिन वो मेरे पीछे आई और गालियाँ देने लगी, इसके साथ ही चप्पल उतार कर भी मुझे मारी, जिसके चलते मैने खुद का बचाव किया और लिफ्ट की जगह सीढ़ियों की तरफ भागा।’’

यहां आपको बता दें कि कुछ समय पहले बेंगलुरु की हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chandrani) ने एक वीडियो शेयर कर अपने ऊपर हुए घटने की जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए डिलीवरी बॉय पर कई इल्जाम लगाए थे। इस वीडियो में महिला के चेहरे से खून बह रहा था। हितेशा ने विडियो में डिलीवरी बॉय पर आरोप लगते हुए कहा कि आर्डर की समय पर डिलीवरी न होने पर उसने आर्डर कैंसिल कर दिया लेकिन जब उसने डिलीवरी बॉय कामराज को आर्डर लेने से मना किया तो कामराज ने उसके चेहरे पर एक मुक्का जड़ दिया जिससे उसकीनाम से खून बहने लगा। वीडियो डालने के बाद से देखते ही देखते वायरल हो गई और पुलिस भी इस मामले से जुड़ गई है।

फिलहाल ज़ोमेटो कंपनी की ओर से डिलीवरी बॉय को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन कंपनी के मुताबिक डिलीवरी बॉय का नाम स्टार लिस्ट में शामिल है। मामले में पुलिस के जुडने के बाद लगातार कामराज से दो घंटे तक पूछताछ की गई।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More