Corona महामारी के बीच ज़ीका वायरस की दस्तक, केरल में सामने आया मामला

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देश में अभी भी कोरोना (Corona) का प्रकोप बरकरार है। इस बीच केरल से ज़ीका वायरस का खब़रों ने राज्य समेत केंद्र को बड़ी चिंता में डाल दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार (8 जुलाई 2021) को कहा कि राज्य में जीका वायरस के मामलों का पता चला है। एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला इस वायरस की पहचान की गयी है।

उन्होनें आगे कहा कि- ये पहली बार है कि केरल में जीका वायरस की जानकारी मिली है। राज्य की राजधानी के जिला अस्पताल में पिछले महीने 24 वर्षीय गर्भवती महिला को बुखार, सिरदर्द और चकत्ते के साथ भर्ती करवाया गया। शुरूआती परिणामों में ये हल्के पॉजिटिव जीका वायरस के लक्षण दिखे। बाद में जांचे गये 19 नमूनों में से 13 में भी जीका पॉजिटिव पाया गया। सभी नमूने आगे की जांच के लिये एनआईवी पुणे (NIV Pune) भेजे गये हैं।

प्रशानिक कार्रवाई के बारे में जॉर्ज ने बताया कि- स्वास्थ्य विभाग और जिला अधिकारियों ने इस मुद्दे पर एडीज प्रजाति के मच्छरों के इकट्ठे किये है। जिन्हें सील करके जांच की जा रही है। सभी जिलों को इसके बारे में सतर्क कर दिया गया है, साथ ही इसके बारे में जल्द ही जागरूकता मुहिम भी शुरू की जायेगी।

जीका वायरस से संदिग्ध तौर पर ग्रसित 13 व्यक्तियों के नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गये हैं। जीका वायरस के लक्षणों में बुखार, त्वचा पर चकत्ते, नेत्रश्लेष्मलाशोथ (Conjunctivitis), मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता और सिरदर्द खासतौर से शामिल हैं। गौरतलब है कि ये वायरस मच्छरों की मदद से काफी तेजी से फैलता है। जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिये जटिलताएं पैदा कर सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More