Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होगी कई दिग्गज़ हस्तियां, देखें मेहमानों की लिस्ट

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा समेत भाजपा के आला नेता, बड़े उद्योगपति और बॉलीवुड सितारे आज (25 मार्च 2022) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। ये समारोह आज शाम 4 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में होगा। इस दौरान स्टेडियम में करीब 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम में आयोजन के लिये बड़े पैमाने पर इंतजाम किये जा रहे हैं।

बता दे कि योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत तौर पर से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती (Akhilesh Yadav and Mayawati) को भी आमंत्रित किया है। अक्षय कुमार और कंगना रनौत (Akshay Kumar and Kangana Ranaut) जैसे बॉलीवुड सितारों को भी समारोह में हिस्सा लेने का न्यौता मिला है। अन्य प्रमुख हस्तियां जो इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं, वो हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर (Vivek Agnihotri and actor Anupam Kher)।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) और समेत 60 अन्य कारोबारी दिग्गज़ों को भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिये न्यौता मिला है। आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से अयोध्या, मथुरा और वाराणसी (Mathura and Varanasi) के 50 से ज़्यादा संतों को भी समारोह में हिस्सा लेने के लिये निमंत्रण भेजा है।

इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा यादव और शोभा करंजले भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में अपनी मौजूदगी दर्ज करवायेगें।

इसके साथ ही समारोह में योगगुरु बाबा रामदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस के नेता), सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होगें। हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन ने 403 में से 273 सीटें जीती थीं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिलीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More