WHO की चेतावनी डेल्टा और ओमाइक्रोन वेरियंट मिलकर ला सकते है कोरोना की सुनामी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि मौजूदा में फैल रहे डेल्टा वेरिएंट के साथ तेजी से फैलता ओमाइक्रोन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों (National Health Systems) पर भारी दबाव बना सकता है। जिससे कोरोना संक्रमण मामलों की सुनामी आ सकती है।

कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया को दोहराते हुए, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस (WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बीते बुधवार (29 दिसंबर 2021) को मीडिया से कहा कि- ये भारी चिंता का सब़ब बना दिख रहा है कि ओमाइक्रोन और डेल्टा वेरियंट (Omicron and Delta variants) एक साथ तेजी से फैल रहे है, इससे कोरोना के मामलों की सुनामी आ सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि, “इससे रात दिन लगातार काम करे रहे हेल्थ वर्करों और हेल्थ सिस्टम पर भारी दबाव पड़ेगा यानि कि दुनिया के सामने फिर से जीवन और रोजगार का संकट पैदा हो सकता है। दबाव की वज़ह से न सिर्फ नये कोविड -19 मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होगी, बल्कि अब तो बड़े पैमाने पर कई स्वास्थ्यकर्मी खुद बीमार हो रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक टेड्रोस ने हाल के बयान पर अपनी चिंता दोहरायी कि ओमाइक्रोन हल्की या कम गंभीर बीमारियों का सब़ब बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन हम एक ही वक़्त में दूसरे पक्ष को कम आंक रहे हैं – ये खतरनाक हो सकता है … हमें सिर्फ अच्छी खबर पर ध्यान लगाकर बुरी खबर को कम नहीं समझना चाहिये। हम नहीं चाहते कि लोग फिक्र से दूर हों, ये कहना गंभीर नहीं है, ये हल्का है और हमें उस नैरेटिव से बहुत सावधान रहना होगा।”

डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान के मुताबिक, हालांकि ओमाइक्रोन ज़्यादा तेजी से फैलता है लेकिन इसके असर का वक़्त कम ही है। ये हल्के रोग की वज़ह बनता है, जो कि काफी हद तक युवा आबादी पर टिका है।”

चूंकि बड़ी आबादी में ओमिक्रॉन लहर का असर अभी तक पूरी तरह नहीं फैला है, इसलिये रयान ने कहा कि इंफेक्शन के फैलाने और पॉजिटिविटी के मामलों की भविष्यवाणियां करना फिलहाल मुमकिन नहीं है। जब तक कि ये सामने नहीं आ जाता कि कमजोर आबादी में टीका की सुरक्षा कितनी अच्छी तरह काम करने जा रही है।मुझे लगता है कि आने वाले हफ्तों में ये असल में अहम है कि हम दोनों वेरिएंट के ट्रांसमिशन (Variant Transmission) को कम से कम रोक सकें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More