Weather Forecast: Delhi-NCR हो जाइये तैयार, होगी तेज बारिश और सर्दियां करेगी पलटवार

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): Weather Forecast: बारिश और बर्फबारी के साथ सर्दी का असर कम होता नहीं दिख रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर के चलते अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। जिसके चलते सर्दियों को दौर एक बार फिर से यू-टर्न मार सकता है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और इससे होने चक्रवाती प्रभाव (Cyclonic Effect) 8 फरवरी की रात से उत्तर पश्चिमी भारत पर अपना सीधा असर डाल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड के हालातों की भविष्यवाणी की है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में छिटपुट से बड़े पैमाने पर गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश (Sporadic Rain) या बर्फ गिरने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना है और 9 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है। 9 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में ओले (Hailstorm) गिरने की भी संभावना है।

देश के पूर्वी हिस्से में 9 और 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इस हफ़्ते उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घने कोहरे (Thick Fog) की भी संभावना है।

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भंयकर सर्दी (Severe Winter) के हालात बनने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आयेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More