एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने गुरुवार (8 जुलाई 2021) को अफगानिस्तान पर अहम नीतिगत भाषण देते हुए कहा कि अमेरिका ने अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है और अब अफगानिस्तान छोड़ने का सही समय है। उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य बलों (US military forces) की वापसी के अपने फैसले को उचित ठहराया। इस मुद्दे पर उन्होनें कहा कि-इस अजेय संघर्ष में अमेरिकियों की एक और पीढ़ी को बलिदान करने के बजाय अफगान लोगों को अपना भविष्य खुद तय करना होगा।
व्हाइट हाउस ईस्ट रूम (White House East Room) में बोलते हुए, बिडेन ने कहा कि अफगान सेना में तालिबान को खदेड़ने की क्षमता है, हाल ही हफ़्तों में इस बात को रफ्तार मिलती दिखी कि अफगानिस्तान गृहयुद्ध से घिर जायेगा। बिडेन ने काबुल में अमेरिकी दूतावास को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अमेरिकी बलों की आखिरी वापसी के लिए 31 अगस्त की लक्ष्य तिथि निर्धारित की, जिसमें लगभग 650 सैनिकों की कमी गयी।
अफगानिस्तान में 20 सालों से अमेरिकी रक्षा बलों की मौजूदगी को लेकर राष्ट्रपति जो बिडेन लंबे समय से प्रबल आलोचक रहे है। बिडेन ने कहा कि अमेरिका ने लंबे समय से अल-कायदा (al Qaeda) के आतंकवादियों को खत्म करने और अमेरिका पर एक और हमले को रोकने के अपने मूल लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जैसा कि 11 सितंबर, 2001 को हुआ था। हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिकी सैन्य दल ने मार गिराया था।
बिडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा- अफगानिस्तान में हमारा सैन्य मिशन 31 अगस्त को खत्म होगा। अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ड्रॉडाउन सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही बिडेन ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के तुरंत बाद तालिबान (Taliban) देश पर कब्जा कर लेगा।