UP Panchyat Chunav 2021: हिंसा से भरा रहा चुनावों का पहला दौर, प्रयागराज से फर्जी मतदान की खब़र

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आज से उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों (UP Panchyat Chunav 2021) का आगाज हो चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों से फर्जी मतदान, मिलावटी शराब और बाहुबलियों के मनमानी की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में प्रयागराज के एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की खबर सामने आयी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनावों में खड़ी एक महिला का पति फर्जी कागजातों के आधार पर वोट डलवा रहा था। जिसके बाद माहौल भड़क गया। गुस्साये लोगों ने पोलिंग बूथ पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा काटने लगे। जानकारी ही मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंचे। जिसके बाद फर्जी आधार कार्ड (Fake aadhar card) बन रहा बना रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर को धरदबोचा गया, लेकिन उसके बाद भी मतदान की कार्रवाई पूरी तरह बाधित रही। जिला एसपी क्राइम और एसपी के निवेदन पर ग्रामीणों दुबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू होने दी।

कुछ इसी तरह का माहौल बरेली आंवला तहसील के अंतर्गत केसरपुर मतदान केंद्र पर देखने को मिला। जहां जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र आपस में बदल गये। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने मतपत्रों को ठीक करवा कर मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू करवायी। पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) के मुताबिक पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त दोनों पंचायत वार्डों के मतदान पत्र जारी किये गये थे जिस पर वोटिंग शुरू कर दी गई। ग्राम पंचायत का वॉर्ड 32 और वॉर्ड 33 के प्रत्याशियों के मतपत्र आपस में बदल गये। जैसे ही ये सूचना एसडीएम को मिली तो उन्होंने तुरंत इस मामले को ठीक करवाया। इस कवायद के दौरान चुनावी प्रक्रिया करीब 15 मिनट तक बाधित रही।

हाथरस जिले में पोलिंग बूथ पर उस समय बवाल मच गया। जब बूथ पर मोहर नहीं मिली। हंगामा मचने पर जब पुलिस ने छानबीन की तो मोहर नीचे गिरी पड़ी मिली। इस बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस ने प्रधान पद के लिये उम्मीदवार मोना ठाकुर के हिस्ट्रीशीटर पति को हिरासत में ले लिया, ताकि गांव में मतदान की प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चल सके। प्रधान पद की प्रत्याशी का पति मोहर ना मिलने के नाम पर चुनावी बूथ की शांति और कानून व्यवस्था के लिये जानबूझकर परेशानी खड़ी कर रहा था।

इसी दौरान महाराजगंज से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान के साथ स्प्रिट की बरामदगी की गयी। जिला की स्वॉट टीम, आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस की ज्वाइंट टीम ने 36 लीटर मिलावटी शराब के साथ दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी की। ये लोग पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिये मिलावटी शराब खपाने वाले थे। मामला सदर कोतवाली अमरूतिया केवटान टोला का है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही इनके पास से भारी तादाद में शराब बनाने के कच्चे सामान की भी बरामदगी की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More