Delhi Metro के इन सभी स्टेशन पर मिलेगें Trade Fair के टिकट

नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ‘कारोबारी दिनों’ (14 नवंबर से 18 नवंबर) और ‘आम सार्वजनिक दिनों’ (19 नवंबर से 27 नवंबर) के लिये भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF- India International Trade Fair) के प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू करेगा। कारोबारी दिनों के लिये टिकट 14 नवंबर और आम जनता के लिये 19 नवंबर से उपलब्ध होंगे। IITF एन्ट्री टिकटों के लिये 67 मेट्रो स्टेशनों को चुना है, ये स्टेशन होगें:

इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगें Trade Fair के टिकट

लाइन 1 (रेड लाइन): शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम और रिठाला।

लाइन 2 (येलो लाइन): समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर।

लाइन 3 (ब्लू लाइन): नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर -52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर -15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़ और द्वारका।

लाइन 4 (ब्लू लाइन): वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर।

लाइन 5 (ग्रीन लाइन): पंजाबी बाग, पीरागढ़ी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह।

लाइन 6 (वायलेट लाइन): कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर और राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़।

लाइन 7 (पिंक लाइन): मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम और शिव विहार।

लाइन 8 (मैजेंटा लाइन): जनक पुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास और बॉटनिकल गार्डन।

लाइन 9 (ग्रे लाइन): ढांसा बस स्टैंड।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: द्वारका सेक्टर-21

ट्रेडफेयर की टिकटें इन 67 मेट्रो स्टेशनों के ग्राहक सेवा केंद्रों से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। वयस्कों के लिये टिकट की कीमत 500 रुपये और कारोबारी दिनों में बच्चों के लिये 150 रूपये होगी। नॉर्मल दिनों टिकटों का रेट वीकेंड/छुट्टी के दिन ये वयस्कों के लिये 150 रुपये और बच्चों के लिये 60 रुपये है। सप्ताह के दिनों में टिकटों का मूल्य वयस्कों के लिये 80 रूपये और बच्चों के लिये 40 रूपये है।

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के निर्देशों के मुताबिक एन्ट्री टिकटों की बिक्री पहले बंद की जा सकती है। व्यापार मेले के दौरान भीड़ ज़्यादा होने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, गार्ड, अधिकारी और कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर जरूरत के मुताबिक तैनात किये जायेगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More