Deoband जेल पर तैनात जेलर पर फायरिंग करनें आरोपियों पर भड़के SSP Akash Tomar, मामले में कुल 10 लोग गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर जिले में बीते गुरुवार को देवबंद (Deoband) जेल पर तैनात जेलर रीवन सिंह के ऊपर हुई फायरिंग की घटना में SSP Akash Tomar ने आरोपियों के खिलाफ जल्द-से जल्द कार्रवाही करने के आदेश दिए जिसके चलते सहारनपुर पुलिस ने मामले में 5 और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0स0-134/22 धारा 147/148/149/307/504 भादवि व मु0अ0सं0-135/22 धारा 147/148/149/ 307भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत है जिसमें शेष वांछित अभियुक्तगणो कुनाल, दीपक उर्फ सन्नू, विक्रान्त, परमजीत और अभिषेक को बीती रात रणखण्डी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।

बता दें कि हाल ही में देवबंद जेल (Deoband jail) के बाहर एनकाउंटर और फायरिंग की वारदात का खुलासा हुआ था। इस संवेदनशील प्रकरण के दौरान पुलिस टीम ने काफी मशक्कत करते हुए पांच अभियुक्त को भी धरदबोचा था। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक मामला बीते गुरूवार (10 मार्च 2022) का है, जहां अभियुक्त लविश (Lavish) अपने दो साथियों के साथ रनखंडी जेल (Runkhandi Jail) में साल 2019 से बंद अपने चाचा नीतू से मिलने पहुँचा। इस दौरान मौके पर मौजूद सिपाही वाज़िब नियमों का हवाला देते हुए मिलाई कराने से रोक दिया।

सिपाही ने लगातार लविश को समझाने की कोशिश पर वो ना माना। देखते देखते मामला बहस में बदल गया। आखिर में सिपाही ने उसे वापस भेज दिया। नाराज़ लविश मन में रंज़िश पाले मौके से निकल गया। देर वो वापस रनखंडी जेल पहुँच और कई हवाई राउंड फायर किये। मामले की संवेदनशीलता भांपते हुए पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पेशेवराना ढंग से सभी अभियुक्त को धरदबोचा लेकिन उस दौरान गिरोह के 5 अन्य सदस्य मौके से भागने में कामयाब रहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More