Navratri 2021: नवरात्रि का व्रत रखने वाले व्रती इन बातों का रखे खास ख़्याल, वरना व्रत हो जायेगा खंड़ित

शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) का त्यौहार शुरू हो चुका है। इन दिनों अधिकतर सभी लोग व्रत उपवास करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां दुर्गा (Maa Durga) का व्रत करने के लिये साधकों को बेहद संयम और अनुशासन का पालन करना चाहिये। इनका पालन किये बगैर किसी भी तरह की साधना और व्रत बेकार हो जाते है। साथ ही व्रत और मनोवांछित फल भी खंडित हो जाता है। ऐसे में हम नवरात्रि पर पालन किये जाने वाले कुछ नियमों से अवगत कराने जा रहे है। व्रत के दौरान इनका खास ख़्याल रखना चाहिये।

Navratri पर इन नियमों का रखें खास ख्य़ाल

1. नवरात्रि में अगर अखंड ज्योत (Akhand Jyot) जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाये।

2. 9 दिन तक नाखून नहीं काटने चाहिये।

3. व्रत रखने वालों को दाढ़ी मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिये।

4. खाने में प्याज लहसुन और नॉनवेज ना खाये।

5. 9 दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़ों को भी नहीं पहनना चाहिये।

6. व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट चप्पल जूते बैग जैसी चमड़े की चीजें का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।

7. उपवास रखने वालों को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिये।

8. व्रत में 9 दिनों तक खाने में अनाज नमक का सेवन नहीं करना चाहिये।

9. विष्णु पुराण (Vishnu Purana) के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।

10. फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें।

11. चालीसा मंत्र या सप्तशती (Chalisa Mantra or Durga Saptashati) पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलना या उठने की गलती कतई ना करें इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती है।

12. शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

13. कई लोग भूख मिटाने के लिये तंबाकू चबाते हैं ये गलती व्रत के दौरान बिल्कुल ना करें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More