Telegram ने किया ऐलान, अगले साल कुछ फीचर्स होगें Paid

टेक डेस्क (समरजीत अधिकारी): टेलीग्राम (Telegram) ऐप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ पावेल डुरोव ने दावा किया कि- कारोबार चलाने के लिए साल 2021 में कुछ फीचर्स के लिए यूजर्स से पैसे वसूलेगी। ऐप के यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ रही है। जिसके लिए कंपनी को अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी करने की जरूरत महसूस हो रही है। फिलहाल इस ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के 50 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता (Active consumer) कर रहे है।

इस मुद्दे पर कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि- साल 2021 से टेलीग्राम को रेवेन्यू जेनरेट करना होगा। इस दौरान हमारी कार्यशैली बीते 7 सालों के तर्ज पर ही बनी रहेगी। ये बदलाव ज़्यादातर यूजर्स को पता भी नहीं चल पायेगा। ऐप की फ्री सेवायें पहले की तरह जारी रहेगी। इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क यूजर्स से नहीं लिया जायेगा। नये जोड़े जाने वाली फीचर्स में कुछ पेड प्रीमियम फीचर्स (Paid premium features) होगें। जिनका इस्तेमाल पावर यूजर्स करते है। इस कवायद के लिए कंपनी की बिजनेस और मार्केटिंग टीम मिलकर रणनीति तैयार कर रही है।

ये ऐप निजता आधारित इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। जिसका इस्तेमाल भारत में हाल ही के सालों से काफी लोकप्रिय हुआ है। इस ऐप का ज़्यादातर इस्तेमाल वेब सीरीज और फिल्में डाउनलोड करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही ये अपने मुख्य प्रतिस्पर्धी वॉट्सऐप की तुलना में कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध करवाता है। इस प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो को उनके वास्तविक साइज में साझा कर सकते है। नये फीचर्स के तहत ग्रुप स्टेटिक्स, एडवांस पोल्स, मेंशन स्मार्ट नोटिफिकेशन (Mention Smart Notification), ग्रुप चैट रिप्लाई और एडमिन टूल लॉन्च किये जायेगें। इसके साथ ही नया ग्रुप वॉयस चैट भी लाया जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More