Tata Sons ने लगायी जीत की बोली, एयर इंडिया की सात दशकों बाद संस्थापकों के पास हुई वापसी

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): टाटा संस (Tata Sons) ने स्पाइसजेट के अजय सिंह को पछाड़ते हुए 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया का अधिग्रहण करने की बोली जीत ली है। इसके साथ ही एयर इंडिया (Air India) पर लगभग 70 सालों बाद एक बार फिर से टाटा संस का नियंत्रण हो गया है। एयर इंडिया की शुरुआत साल 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से हुई। इसकी शुरूआत जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (Jahangir Ratanji Dadabhai Tata) द्वारा की गई थी।

इस मामले पर विनिवेश सचिव तुहिन कांता पांडे (Disinvestment Secretary Tuhin Kanta Pandey) ने कहा कि, “हमें 15 सितंबर को दो वित्तीय बोलियां मिलीं … मंत्रियों के पैनल ने जीत की बोली को मंजूरी दे दी। टाटा जीत की बोली लगायी है। इसी के साथ 68 साल के अंतराल के बाद एयर इंडिया ने अपने संस्थापकों के पास वापसी की है

उन्होंने आगे कहा कि, “टाटा संस ने 18,000 करोड़ रुपये की जीत को बोली लगायी। जीत की बोली से जुड़े लेनदेन दिसंबर 2021 के आखिर तक बंद होने की उम्मीद है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More