Tapi District: गुजरात में ढ़हा मिंधोला नदी पर बना पुल, कई गांवों पर पड़ेगा असर

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): गुजरात के तापी जिले (Tapi District) की व्यारा तहसील (Vyara Tehsil) में माईपुर और डेगामा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर मिंधोला नदी (Mindhola River) पर बना पुल आज (14 जून 2023) ढह गया। वारदात को लेकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर नीरव राठौड़ ने कहा कि, “पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था, जिस पर 2 करोड़ रुपये की लागत आयी थी। विशेषज्ञों से जांच कराकर पुल के गिरने की वज़हों का पता लगाया जायेगा।”

बता दे कि खब़र लिखते समय घटना से जुड़ी कई जानकारियों का सामने आना बाकी रहा। हाल ही में बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल टूट गया। इस पुल का निर्माण गंगा नदी पर भागलपुर और खगड़िया जिलों (Khagaria Districts) को जोड़ने के लिये किया गया था। इसमें 1,770 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत शामिल थी और इसे साल 2019 तक पूरा किया जाना था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More