Taliban: अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी के सामने मान्यता के लिये मुल्ला हसन अखुंद ने फैलाये हाथ

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री मुल्ला हसन अखुंद ने आज (19 जनवरी 2022) काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय सरकारों से देश के तालिबान प्रशासन (Taliban Administration) को आधिकारिक रूप से मान्यता देने का आह्वान किया गया, जिसमें उन्होनें दावा किया कि अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबान सरकार अंतर्राष्ट्रीय मान्यता (International Recognition) हासिल करने के लिये सभी शर्तों को पूरा करती है।

बीते साल सितंबर महीने में कार्यवाहक प्रधान मंत्री (Acting Prime Minister) का पदभार संभालने के बाद से अपने पहले प्रमुख सार्वजनिक प्रसारण में अखुंद ने कहा कि, “मैं सभी सरकारों खासतौर से इस्लामी देशों से कहता हूं कि उन्हें अफ़ग़ानिस्तान इस्लामिक अमीरात (Afghanistan Islamic Emirate) मान्यता देना शुरू कर देना चाहिये।”

विदेशी ताकतें तालिबान प्रशासन को मान्यता देने से हिचक रही हैं, जिसने बीते अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के अगुवाई में पश्चिमी देशों ने अरबों डॉलर की अफगान बैंकिंग संपत्ति (Afghan Banking Assets) को फ्रीज कर दिया था और डेवपलमेंट के लिये फाइनेंसिंग प्रक्रिया (Finance process for development) को रोक दिया था, जो कि कभी अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ थी।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More