Taj Mahal की बढ़ाई गई सुरक्षा, मंडराया आतंकी ख़तरा?

न्यूज़ डेस्क (प्रियवंदा गोप): ट्रैडीं न्यूज को सूत्रों के हवाले से खब़र मिल रही है कि ताजमहल (Taj Mahal) पर बड़ा आंतकी खतरा मंडरा रहा है। खब़र लिखे जाने तक हथियारबंद सुरक्षा बलों के ज़वानों ने ताजमहल परिसर की मजबूत घेरेबंदी कर दी है। इसकी साथ ही तमाम एन्ट्री और एग्जिट गेटों को बंद करवाकर उन पर कड़ा सुरक्षा बंदोबदस्त (Security arrangements) लगवा दिया गया है।

ये सभी कवायद करने से पहले ताजमहल परिसर में ज़वानों ने तुरन्त ही पूरे परिसर को आनन-फानन में खाली करवाया। एकाएक हुई इस कार्रवाई को देखकर वहां मौजूद पर्यटक हक्का-बक्का है। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि जमीनी हालातों की हकीकत क्या है। ये कुछ भी हो सकता है। मॉक ड्रिल (Mock drill) आंतकवादी धमकी के ज़वाब में कार्रवाई या फिर कुछ और। मौके पर फिलहाल सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिये गये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More