#SushantSinghRajput: हत्या या आत्महत्या की थ्योरी में उलझे सेलिब्रिटी और नेता, जानिए पूरी खबर

नई दिल्ली (जंयती संघमित्रा): अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) अपने पीछे कई सवाल और आशंकाएं छोड़ गए हैं। लोग अपने-अपने नजरिये से उनकी मौत की वजहों को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। डिप्रेशन को उनकी मौत की पहली वजह से जोड़कर देखा जा रहा है। सुशांत कई दिनों से एंटी डिप्रेशन दवाइयां (Anti depression medicines) और मेडिकल सेशन ले रहे थे। जिस कमरे में उन्होंने आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया, वहां से एंटी डिप्रेशन दवाइयां जब़्त की गई है।

कुछ लोग उनकी मौत की वजह रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rumored girlfriend Rhea Chakraborty) से भी जोड़कर देख रहे हैं। शायद उनका निजी जीवन भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा था।

इस बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Congress leader Sanjay Nirupam) और कमाल खान ने उनकी मौत से जुड़े कुछ हैरतअंगेज खुलासे ट्विटर पर किये।

संजय निरुपम ने लिखा कि, छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सात फिल्में साइन की। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं क्यों ? फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग स्तर पर काम करती है। इसी निष्ठुरता (Ruthlessness) ने एक प्रतिभावान कलाकार (Talented artist) को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती 27 फरवरी को केआरके बॉक्स ऑफिस ट्विटर हैंडल के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions), साजिद नाडियाडवाला, यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films), टी सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजान, और बालाजी ने सामूहिक रूप से सुशांत सिंह को बैन किया था। आत्महत्या के पीछे इसे भी बड़ी वज़ह माना जा रहा है।

Sushant Singh Rajput murder or suicide the reason came out 01

दूसरी और धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के मालिक करण जौहर इस पूरे मामले के लिए खुद को कुसूरवार मान रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि-

https://www.instagram.com/p/CBacnPSJRtT/?utm_source=ig_web_copy_link

मैं खुद को कुसूरवार मानता हूं कि, मैं एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं था। मुझे बहुत बार लगा कि, तुम्हें किसी की जरूरत है जिसके साथ तुम अपनी बातें साझा कर सको, लेकिन मैंने शायद कभी उस तरह नहीं सोचा। कई बार हम लोग शोर के बीच रहते हैं, लेकिन फिर भी खुद को अकेला पाते हैं। कुछ लोग ये अकेलापन (Loneliness) बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। हमें रिश्ते सिर्फ बनाने ही नहीं चाहिए बल्कि उन्हें निभाना भी चाहिए। सुशांत की मौत ने मुझे अहसास करवाया कि, हर तरह के रिश्तों को संभाल कर रखना जरूरी है। मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट और गले लगाने का अंदाज हमेशा याद रहेगा।

सुशांत सिंह की मौत की वजह चाहे कुछ भी हो, लेकिन शक सुईयां इन्हीं किस्सों पर आकर थम जाती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More