SSP आकाश तोमर ने जारी किया डिपार्टमेंटल ऑर्डर, नप गये दरोगा बाबू

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हथियार तस्करों, गौकशों, शातिर अपराधियों के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) अपने ही डिपार्टमेंट के दरोगा पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज़ एसएसपी ने इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह (क्राइम ब्रांच) पर गिरी। जिसके तहत उनको सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक सर्किल अधिकारी नीरज सिंह (Circle Officer Neeraj Singh) ने बीती 30 जनवरी को लिखित शिकायत दी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र क्लेक्ट्रेट कैंपस (Collectorate Campus) में इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ड्यूटी लगायी गयी। जहां आजकल नामाकंन प्रक्रिया चल रही है। साथ ही जिले साम्प्रदायिक तनाव (Communal Tension) के साथ ही लगातार वीवीआईपी मूवमेंट (VVIP Movement) बनी हुई है। मौके पर मुआयने के दौरान इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ड्यूटी पर नदारद दिखे।

SSP Akash Tomar has issued departmental order now the inspector will be punished

इस शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 17 (1)(क) तहत इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह पर विभागीय कार्रवाईयों का शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंशन के दौरान प्रवेश सिंह को पुलिस लाइन सहारनपुर (Police Line Saharanpur) में रहने के आदेश भी दिये गये है। छानबीन के दौरान ये भी सामने आया कि प्रवेश सिंह बगैर विभागीय मंजूरी (Without Departmental Approval) के कई बार जिले से बाहर निकले थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More