Shweta Tiwari ने बयां किया अपना दर्द, जाने क्या बोली एक्ट्रेस

न्यूज़ डेस्क (उर्मिला): मशहूर टी. वी. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कसौटी जिन्दगी की (Kasauti Zindagi Ki), जाने क्या बात हुई (Jaane Kya Baat Hui), बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4), अदालत (Adalat), सजन रे झूठ मत बोलो (Sajan Re Jhoot Mat Bolo), बालवीर (Balveer) जैसे नाटकों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन अगर हम बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो, श्वेता तिवारी अपनी निजी जीवन के काफ़ी नाखुश हैं। एक्ट्रेस असकर अपने निजी जीवन को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपनी असफल शादियों के के कारण अपने बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर खुल कर बात की।

बता दें, श्वेता दो बार शादी कर चुकी हैं। उन्होंने पहली शादी 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे जिसकी वजह से वह कुछ सालों बाद अपनी बेटी पलक को लेकर अपने पति से अलग हो गईं थी। फिर इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली से रचाई, लेकिन उन पर भी उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। देखा जाए तो,उनकी दोनों शादियां काफ़ी लंबे समय तक नहीं चल सकी। इसी को लेकर श्वेता ने बताया कि इन टूटे रिश्तों का असर कैसे उनके दोनों बच्चों पड़ा।

उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे दोनो बच्चों को सब कुछ पता है। जब मेरी बेटी पलक 6 साल की थी तभी से उसने मुझे पिटते हुए देखा, इतना ही नहीं उसने कई बार हमारे घर पर पुलिस को आते-जाते हुए भी देखा है। ये बात मेरी बेटी को ही नहीं बल्कि मेरा बेटे को भी पता है, वो अभी 4 साल का है और उसने इसी उम्र में ही पुलिस, जज सब के बारे में जान लिया हैं।

आगे वह दुखी होती हुई कहती हैं कि मुझे समझ ही नहीं आता था कि मैं कैसे अपने बच्चों को इन सब से दूर रखूं? कैसे इन सब पर काबू पाऊं क्योंकि ये सब उन बच्चों की आखों के सामने ही होता रहता था। बिना किसी गलती के, मेरे बच्चों ने इसका खामियाजा भुगता हैं, वो भी मुस्कुराते हुए। सिर्फ और सिर्फ मेरी गलती के कारण की मैंने अपनी लाइफ के गलत इंसान को चुना।

वैसे आपको बता दें, अब श्वेता और अभिनव भी अलग हो चुके हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More