Saharanpur Crime News: सुलझी कत्ल की वारदात, 4 संदिग्ध हिरासत में

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Saharanpur Crime News: बीते शुक्रवार (15 अप्रैल 2022) थाना सदर बाजार के अन्तर्गत देर रात रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार (Railway employee Mukesh Kumar) के हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी थी। चश्मदीदों का मुताबिक कालोनी और आस पास के लोगों से उसकी मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसकी मौत ही गयी। दो दिन बाद मृतक माँ उमा देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी जिसके बाद धारा 302 का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी। शिकायत को आधार पर बनाते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों पर निगरानी शुरू कर दी।

मामले की संजीदगी को भांपते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर (Senior Superintendent of Police Saharanpur) ने छानबीन की कमान प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह को सौंप दी। जिन्होनें अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर 17/18 अप्रैल 2022 दरमियानी देर रात आईटीसी रोड फाटक तिराहे के पास से मुकदमें के चारों संदिग्धों को धरदबोचा।

पुलिस टीम (Police Team) ने जब सख़्ती के साथ अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होनें जुर्म में अपने हाथ होने का इकबालियां बयान कबूल कर लिया। अभियुक्तों के मुताबिक अभियुक्त रोहित कश्यप मृतक मुकेश से शराब पिलाने की मांग करता था। मृतक ने कई बार अपने पैसों से रोहित कश्यप को शराब पिलायी लेकिन रोहित अपने दोस्तों को भी मुफ्त मे शराब पिलाने की मांग करता था, जिसे कुछ दिन पहले मृतक द्वारा मना कर दिया गया। इसी बात को लेकर रोहित कश्यप की मृतक से नोंक झोंक हुई थी, इसी बात का बदला लेने के लिये 15 अप्रैल 2022 को अभियुक्तों ने मिलकर मृतक के साथ मार पीट की। सड़क पर बार बार पटकने और मारपीट की वज़ह मृतक को गंभीर अंदरूनी चोटें आयी, जिसकी वज़ह से उसकी मौत हो गयी।

हिरासत में लिये गये अभियुक्तों का नाम रोहित कश्यप, टीटू, नीशू और सुनील उर्फ मोटा बताया जा रहा है। इन सभी को अब जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा। जिसके लिये सहारनपुर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मामले की चार्जशीट (Charge Sheet) प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह खुद अपनी देखरेख में तैयार करवायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More