Omicron Variant: राजधानी दिल्ली में बढ़ा ओमाइक्रोन वेरियेंट को जोखिम, 20 मरीज़ों की हुई पुष्टि

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राष्ट्रीय राजधानी में नये कोविड वेरियेंट ओमाइक्रोन (Omicron Variant) के दस नये मामलों का पता चला है, आज (17 दिसंबर 2021) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुलासा किया कि मौजूदा वक़्त में राजधानी में ओमाइक्रोन के 20 मामलों का पता चल चुका था। साथ ही अब तक ओमाइक्रोन वेरियेंट के असर से 10 लोग उबर चुके है। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जीनोम सिक्वेसिंग (Genome Sequencing) के लिये भेजे गए 40 सैंपल्स में से 10 सैंपल्स ओमाइक्रोन वेरियेंट पॉजिटिव पाये गये।

बता दे कि दिल्ली में ओमाइक्रोन वेरियंट का पहला मामला रांची के एक 37 वर्षीय शख़्स का आया था। जिसके पॉजिटिव होने की पुष्टि 5 दिसंबर को हुई थी। जिसे बीते सोमवार (13 दिसंबर 2021) को छुट्टी दे दी गयी। छानबीन के दौरान सामने आया कि शख़्स 2 दिसंबर को कतर एयरवेज (Qatar Airways) की फ्लाइट से तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली लौटा था। इस दौरान वो दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हफ़्ते तक रूका रहा। दिल्ली आने पर उसमें कोरोना के हल्के लक्षण देखे गये।

एलएनजेपी में चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार (Suresh Kumar, Medical Director at LNJP) ने बताया कि 40 लोग मौजूदा वक़्त में लोक नायक अस्पताल में विशेष सुविधा वाले वॉर्ड में भर्ती हैं, ये खास वॉर्ड संदिग्ध ओमाइक्रोन मामलों को अलग करने और इलाज के लिये बनाया है।

फिलहाल नये नियमों के तहत संक्रमण के जोखिम से जूझ देशों से आने वाले यात्रियों के लिये आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) जरूरी कर दिया गया हैं और टेस्ट के नतीज़े आने के बाद ही उन्हें हवाई अड्डे से बाहर जाने की मंजूरी दी जाती है। दूसरे देशों से आने वाले मुसाफिरों का दो फीसदी तक रैंडम तरीके से टेस्ट किया जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More