ब्लू लाइन पर पूरा हुआ मरम्मत का काम, DMRC ने ट्विट कर दी जानकारी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज (9 जून 2022) ट्वीट कर जानकारी दी कि ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवायें आज लेट रहेंगी। ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City) या गाजियाबाद के वैशाली (Vaishali of Ghaziabad) को जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सबसे बिजी लाइन है। ब्लू लाइन पर हजारों लोग सफर करते हैं। बाकी सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रेन की फ्रिक्वेंसी नॉर्मल रहेगी।

डीएमआरसी ने अपने ट्विट में कहा कि- “द्वारका सेक्टर 21 (Dwarka Sector 21) और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी रहेगा। अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवायें सामान्य रहेगी।”

डीएमआरसी ने आगे अपने ट्विट में कहा कि “यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ (Yamuna Bank and Indraprastha) के बीच बाहरी किसी बाहरी चीज़ की वज़ह से फ्लैश ओवर हुआ जिससे ओवरहेड इलेक्ट्रिकल तार खराब हो गया। फिलहाल मरम्मत का काम किया जा रहा है। असुविधा के लिये खेद है।”

हाल ही में जारी अपने ताजातरीन अपडेट में डीएमआरसी ने ट्विटकर बताया कि- ब्लू लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवायें (Metro Train Services) सामान्य रूप से बहाल हो चुकी है।

बता दे कि ब्लू लाइन मेट्रो सेवायें पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हुई हैं। बीते सोमवार (6 जून 2022) को यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन सेवायें डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक बाधित रहीं थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More