सामने आये Corona के राहत भरे आंकड़े, 88 लाख मरीज़ो में से 82 लाख हुए ठीक

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): आंकड़ो के आधार पर कोरोना (Corona) महामारी से जुड़े आंकडे कुछ हद तक राहत की खब़र लेकर आये है। दूसरे मोर्चे पर देश में इसकी वैक्सीन लोगों तक पहुँचने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ वैक्सीन तो अपने ट्रायल के आखिरी दौर में पहुँच चुकी है। आंकड़ो की ओर गौर कर तो संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान इंफेक्शन के 41,100 नये मामले दर्ज किये गये है। जिनमें से 447 लोग ज़िन्दगी की जंग हार चुके है।

केन्द्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Family Welfare and Health) द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक, अब देशभर में कोरोना के कुल 88 लाख 14 हजार 579 मामले सामने आये। जिनमें से 82 लाख 5 हजार 728 मरीज इंफेक्शन को मात देकर स्वस्थ हो चुके है। इस आधार पर देखा जाये तो संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौजूदा हालातों में देशभर में फिलहाल 4 लाख 79 हजार 216 इंफेक्शन के एक्टिव (Active Cases of infection) केस है। साथ ही अब तक देशभर में कुल 1 लाख 29 हजार 635 लोग वायरस के कारण ज़िन्दगी से हाथ धो चुके है।

पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ो पर नज़र डाले तो सक्रिय मामलों की दर अब 5.48% हो चुकी है। और तुलनात्मक रूप से भी 3,828 कम मामले सामने आये है। संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत अब 93.05% हो चुका है, और साथ ही मृत्यु दर 1.47% हो चुकी है। 47,992 मरीज अब तक संक्रमण को मात दे चुके है। यूपी, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमण के हालात अभी भी नाज़ुक बने हुए है। जहां अभी भी हज़ारों की संख्या में रोजाना नये मामले सामने आ रहे है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक बीते शानिवार के दौरान 8,05,589 सैम्पलों की टेस्टिंग की गयी है। भारत में बीते कोरोना के दौरान तकरीबन 12.5 करोड़ सैम्पलों की टेस्टिंग का काम पूरा किया जा चुका है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More