19 बिलियन डॉलर के साथ पहली बार बाज़ार में उतरी Reliance की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से बनी भारत की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) (JIOF.NS) के शेयर आज (21 अगस्त 2023) अपने ट्रेडिंग डेब्यू पर 5% तक गिर गया, जिससे कि कंपनी का मूल्य 1.58 ट्रिलियन रुपये ($19 बिलियन) हो गया। जेएफएस का स्टॉक 262 रुपये पर खुला और लगभग 70 मिलियन शेयरों के कारोबार के साथ ये 248.90 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 6.35 बिलियन शेयरों की लिस्टिंग को मंजूरी दे दी थी, लेकिन ये तुरंत साफ नहीं हो पाया कि कंपनी में इसकी कितनी हिस्सेदारी है।

मौजूदा हालातों में जेएफएस को बजाज फाइनेंस (बीजेएफएन.एनएस) और बजाज फिनसर्व (बीजेएफएस.एनएस) के बाद भारत में तीसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट वैल्यूएशन 4.15 ट्रिलियन रुपये और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का मार्केट वैल्यूएशन 2.32 ट्रिलियन रुपये है।

हालांकि जेएफएस को भारत के तेजी से बढ़ते वित्तीय सेवा क्षेत्र में कारोबार खड़ा करना बाकी है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि रिलायंस के दूरसंचार, डिजिटल और खुदरा व्यवसायों के डेटा के विशाल भंडार तक इसकी पहुंच इसे लोन देने में खासा मदद करेगी।

जेएफएस ने पहले ही भारत में एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज शुरू करने के लिये ब्लैकरॉक इंक (बीएलके.एन) के साथ ज्वॉइंट वेंचर शुरू किया है, जिसमें दोनों के स्टेक के तहत $150 मिलियन का शुरूआती निवेश होगा।

जेएफएस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष केवी कामथ (KV Kamath) ने लिस्टिंग समारोह के दौरान कहा कि, “जेएफएस पूरी तरह से वित्तीय सेवा कंपनी बनने का इरादा रखता है।”

बता दे कि अंबानी की रिलायंस ने पिछले महीने जेएफएस को अलग कर दिया था, उस दौरान स्टॉक की कीमत 261.85 रुपये तय की गयी थी। विश्लेषकों के अनुमान है कि 160-190 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा इसकी कीमत थी।

डी-मर्जर के हिस्से के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हरेक रिलायंस शेयर के लिये एक जेएफएस शेयर हासिल हुआ था। जेएफएस अपने स्पिन ऑफ के बाद एफटीएसई जैसे बड़े वैश्विक सूचकांकों के साथ-साथ भारत के ब्लू-चिप निफ्टी 50 (.NSEI) इंडेक्स में भी शामिल है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज भी इन सूचकांकों का हिस्सा है।

एक्सचेंज नियमों के मुताबिक इसकी लिस्टिंग के तीसरे दिन के आखिर में भारत के कुछ सूचकांकों से हटाया जाना तय है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने हितेश कुमार सेठिया (Hitesh Kumar Sethia) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया और अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More